दरभंगा: टिकट कटने से नाराज चल रहे राजद नेता मो. अली अशरफ फातमी ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की. बैठक में दरभंगा और मधुबनी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और उनके समर्थक पहुंचे. फातमी ने मंच से शरद यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी पर निशाना साधा.
मैं बागी नहीं अभी इंतजार करुंगा
फातमी ने मंच से तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा टिकट काटकर मुझे ऐसी परिस्थिति में खड़ा कर दिया गया जहां से मैं मजबूर हो गया हूं किसी फैसले पर पहुंचने के लिए. मैं बागी नहीं हूं. एक सलाह देना चाहता हूं, अभी भी देर नहीं हुई है. मधुबनी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गयी है, इसलिये अभी इंतजार करुंगा.
पार्टी का ही हूं छोड़कर कहां जाऊंगा
सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि ये तेजस्वी की सीट नहीं है, जो मैंने मांगी तो उनको दिक्कत हो रही है. यह सीट वीआईपी के मुकेश सहनी को दी गयी है. तेजस्वी उनसे बात करें, शायद बात बन जाए और मुझे ये सीट मिल जाए. मैं तो पार्टी का ही हूं पार्टी छोड़कर कहां जाऊंगा.
पार्टी तोड़ने वाले को भी दिया टिकट
पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी यहीं नहीं रुके. उन्होंने शरद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी वजह से आज लालू जेल में हैं और जिन्होंने पार्टी को तोड़ दिया उनको भी पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़ाया जा रहा है. वहीं पार्टी की रैली में ट्रेन भर कर लोग ले जाने के लिये 38 लाख रुपये में जिसने अपनी जमीन गिरवी रख दी, उसी फातमी को बेटिकट कर दिया गया.
अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कटवाया टिकट
अली अशरफ फातमी ने अब्दुल बारी सिद्दीकी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व वित्त मंत्री ने ही उन्हें मधुबनी और खुद दरभंगा से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. इस संबंध में लालू और तेजस्वी से बात भी करवायी थी.आगे जाकर खुद तो दरभंगा का टिकट ले लिया लेकिन उनका मधुबनी का टिकट कटवा दिया.