ETV Bharat / state

फातमी ने तेजस्वी से कहा- देर नहीं हुई, मधुबनी से दिलवा दीजिए टिकट - Sharad Yadav

टिकट कटने पर राजद नेता मो. अली अशरफ फातमी का दर्द छलका है. उन्होंने कहा कि लालू को जेल भेजने और पार्टी को तोड़ने वाले तक को टिकट दिया गया, जबकि वफादार फातमी को बेटिकट कर दिया.

अपने समर्थकों के साथ अली अशरफ फातमी
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 7:59 PM IST

दरभंगा: टिकट कटने से नाराज चल रहे राजद नेता मो. अली अशरफ फातमी ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की. बैठक में दरभंगा और मधुबनी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और उनके समर्थक पहुंचे. फातमी ने मंच से शरद यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी पर निशाना साधा.

मैं बागी नहीं अभी इंतजार करुंगा
फातमी ने मंच से तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा टिकट काटकर मुझे ऐसी परिस्थिति में खड़ा कर दिया गया जहां से मैं मजबूर हो गया हूं किसी फैसले पर पहुंचने के लिए. मैं बागी नहीं हूं. एक सलाह देना चाहता हूं, अभी भी देर नहीं हुई है. मधुबनी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गयी है, इसलिये अभी इंतजार करुंगा.

बैठक में शामिल अली अशरफ फातमी और उनके समर्थक

पार्टी का ही हूं छोड़कर कहां जाऊंगा
सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि ये तेजस्वी की सीट नहीं है, जो मैंने मांगी तो उनको दिक्कत हो रही है. यह सीट वीआईपी के मुकेश सहनी को दी गयी है. तेजस्वी उनसे बात करें, शायद बात बन जाए और मुझे ये सीट मिल जाए. मैं तो पार्टी का ही हूं पार्टी छोड़कर कहां जाऊंगा.

पार्टी तोड़ने वाले को भी दिया टिकट
पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी यहीं नहीं रुके. उन्होंने शरद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी वजह से आज लालू जेल में हैं और जिन्होंने पार्टी को तोड़ दिया उनको भी पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़ाया जा रहा है. वहीं पार्टी की रैली में ट्रेन भर कर लोग ले जाने के लिये 38 लाख रुपये में जिसने अपनी जमीन गिरवी रख दी, उसी फातमी को बेटिकट कर दिया गया.

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कटवाया टिकट
अली अशरफ फातमी ने अब्दुल बारी सिद्दीकी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व वित्त मंत्री ने ही उन्हें मधुबनी और खुद दरभंगा से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. इस संबंध में लालू और तेजस्वी से बात भी करवायी थी.आगे जाकर खुद तो दरभंगा का टिकट ले लिया लेकिन उनका मधुबनी का टिकट कटवा दिया.

दरभंगा: टिकट कटने से नाराज चल रहे राजद नेता मो. अली अशरफ फातमी ने अपने समर्थकों के साथ बैठक की. बैठक में दरभंगा और मधुबनी से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और उनके समर्थक पहुंचे. फातमी ने मंच से शरद यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी पर निशाना साधा.

मैं बागी नहीं अभी इंतजार करुंगा
फातमी ने मंच से तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरा टिकट काटकर मुझे ऐसी परिस्थिति में खड़ा कर दिया गया जहां से मैं मजबूर हो गया हूं किसी फैसले पर पहुंचने के लिए. मैं बागी नहीं हूं. एक सलाह देना चाहता हूं, अभी भी देर नहीं हुई है. मधुबनी सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गयी है, इसलिये अभी इंतजार करुंगा.

बैठक में शामिल अली अशरफ फातमी और उनके समर्थक

पार्टी का ही हूं छोड़कर कहां जाऊंगा
सांसद ने तंज कसते हुए कहा कि ये तेजस्वी की सीट नहीं है, जो मैंने मांगी तो उनको दिक्कत हो रही है. यह सीट वीआईपी के मुकेश सहनी को दी गयी है. तेजस्वी उनसे बात करें, शायद बात बन जाए और मुझे ये सीट मिल जाए. मैं तो पार्टी का ही हूं पार्टी छोड़कर कहां जाऊंगा.

पार्टी तोड़ने वाले को भी दिया टिकट
पूर्व केंद्रीय मंत्री फातमी यहीं नहीं रुके. उन्होंने शरद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी वजह से आज लालू जेल में हैं और जिन्होंने पार्टी को तोड़ दिया उनको भी पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़ाया जा रहा है. वहीं पार्टी की रैली में ट्रेन भर कर लोग ले जाने के लिये 38 लाख रुपये में जिसने अपनी जमीन गिरवी रख दी, उसी फातमी को बेटिकट कर दिया गया.

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कटवाया टिकट
अली अशरफ फातमी ने अब्दुल बारी सिद्दीकी पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्व वित्त मंत्री ने ही उन्हें मधुबनी और खुद दरभंगा से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. इस संबंध में लालू और तेजस्वी से बात भी करवायी थी.आगे जाकर खुद तो दरभंगा का टिकट ले लिया लेकिन उनका मधुबनी का टिकट कटवा दिया.

Intro:दरभंगा। टिकट कटने से नाराज़ चल रहे दरभंगा से चार बार के सांसद और राजद के पूर्व केंद्रीय मंत्री मो. अली अशरफ़ फ़ातमी ने बुधवार को बड़ी संख्या में दरभंगा और मधुबनी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर अपनी ताकत का अहसास कराया। उन्होंने मंच से शरद यादव और अब्दुल बारी सिद्दीकी पर निशाना साधा।


Body:फ़ातमी ने कहा कि मधुबनी सीट पर नाम की अभी घोषणा नहीं हुई है इसलिये वे अभी इंतज़ार करेंगे। कहा कि ये सीट वीआईपी के मुकेश सहनी को दी गयी है। उन्होंने मुकेश से बात की है और उन्हें मधुबनी से टिकट देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वे बड़ा फैसला करेंगे।


Conclusion:फ़ातमी ने शरद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनकी वजह से आज लालू जी जेल में हैं और जिन्होंने पार्टी को तोड़ दिया उनको पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़ाया जा रहा है, जबकि उन्होंने रैली में ट्रेन ले जाने के लिये 38 लाख रुपये में अपनी ज़मीन गिरवी रख दी। उन्हीं को बेटिकट कर दिया गया। उन्होंने अब्दुल बारी सिद्दीकी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिद्दीकी ने ही उन्हें मधुबनी और खुद दरभंगा से चुनाव लड़ने का ऑफर दिलवाया था। इस संबंध में लालू और तेजस्वी से बात भी करवायी थी। खुद तो दरभंगा का टिकट ले लिया और उनका मधुबनी का टिकट कटवा दिया।


बाइट 1- मो. अली अशरफ़ फ़ातमी, राजद नेता


विजय कुमार श्रीवास्तव
ई टीवी भारत
दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.