ETV Bharat / state

कलाकारों ने श्यामा मंदिर में की भक्ति नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति, लोगों का मोहा मन

दरभंगा के श्यामा मंदिर में सृष्टि फाउंडेशन की ओर एक नृत्य प्रस्तुत किया गया. जहां फाउंडेशन के बच्चों ने 'हिप हॉप' शैली के भक्ति नृत्य की प्रस्तुति की. जहां देखने वालों का ताता लगा हुआ था.

sfv
fs
author img

By

Published : Oct 13, 2021, 2:14 PM IST

दरभंगा: शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) के महाअष्टमी के मौके पर हर तरफ भक्तिमय माहौल देखा जा रहा है. ओडिसी नृत्य की जानी-मानी संस्था सृष्टि फाउंडेशन (Srishti Foundation In Darbhanga) की ओर से दरभंगा के श्यामा मंदिर में 'हिप हॉप' शैली पर आधारित भक्ति नृत्य की प्रस्तुति की गई. इस नृत्य-संगीत ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. वेस्टर्न और क्लासिकल शैली के मिक्सअप के रूप में हिपहॉप के नाम से मशहूर गीत और नृत्य को खासतौर पर युवा पीढ़ी के लिए प्रस्तुत किया गया.

इसे भी पढ़ें: महाअष्टमी के दिन पटनदेवी के दरबार पहुंचे CM नीतीश, बिहार की प्रगति के लिए की कामना

हिप हॉप नृत्य की कलाकार अदिति ने कहा कि युवा पीढ़ी का मन अध्यात्म की ओर से उचट रहा है. आजकल युवा वेस्टर्न शैली का म्यूजिक ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ज्यादातक युवाओं को इंडियन क्लासिकल पसंद नहीं आता. इसी देखते हुए महिषासुर मर्दिनी माता की आराधना करते हुए इस नृत्य की प्रस्तुति की गई है. उन्होंने कहा कि श्यामा मंदिर काफी प्राचीन है. यहां लोग दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: Navratri 2021: कन्या पूजन से सुख और समृद्धि की होती है प्राप्ति, इन बातों का रखें खास ख्याल

हिप हॉप गीत के लेखक और गायक आदित्य ने कहा कि यह शैली भारत में नयी है. उन्होंने कहा कि वेस्टर्न और इंडियन क्लासिकल को मिक्स करके मां दुर्गा की स्तुति में यह गीत लिखा और गाया गया है. जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को उनकी जड़ों से जोड़े रखने के लिए रोचक ढंग से प्रस्तुति दी जाए. उन्होंने कहा कि युवा हिप हॉप की तरफ काफी आकर्षित हो रहे हैं.


'हमलोग 2006 से यह संस्था चला रहे हैं. यहां प्रस्तुति देने वाले कलाकार प्रोफेशनल नहीं है बल्कि स्कूल के छात्र-छात्राएं हैं. स्थापना के बाद से लगातार छात्र ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति में अवार्ड जीतते आ रहे हैं. मेरे बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर नृत्य की प्रस्तुति देते हैं.' -जेपी पाठक, निदेशक, सृष्टि फाउंडेशन

दरभंगा: शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri) के महाअष्टमी के मौके पर हर तरफ भक्तिमय माहौल देखा जा रहा है. ओडिसी नृत्य की जानी-मानी संस्था सृष्टि फाउंडेशन (Srishti Foundation In Darbhanga) की ओर से दरभंगा के श्यामा मंदिर में 'हिप हॉप' शैली पर आधारित भक्ति नृत्य की प्रस्तुति की गई. इस नृत्य-संगीत ने मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. वेस्टर्न और क्लासिकल शैली के मिक्सअप के रूप में हिपहॉप के नाम से मशहूर गीत और नृत्य को खासतौर पर युवा पीढ़ी के लिए प्रस्तुत किया गया.

इसे भी पढ़ें: महाअष्टमी के दिन पटनदेवी के दरबार पहुंचे CM नीतीश, बिहार की प्रगति के लिए की कामना

हिप हॉप नृत्य की कलाकार अदिति ने कहा कि युवा पीढ़ी का मन अध्यात्म की ओर से उचट रहा है. आजकल युवा वेस्टर्न शैली का म्यूजिक ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ज्यादातक युवाओं को इंडियन क्लासिकल पसंद नहीं आता. इसी देखते हुए महिषासुर मर्दिनी माता की आराधना करते हुए इस नृत्य की प्रस्तुति की गई है. उन्होंने कहा कि श्यामा मंदिर काफी प्राचीन है. यहां लोग दूर-दूर से दर्शन करने आते हैं.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें: Navratri 2021: कन्या पूजन से सुख और समृद्धि की होती है प्राप्ति, इन बातों का रखें खास ख्याल

हिप हॉप गीत के लेखक और गायक आदित्य ने कहा कि यह शैली भारत में नयी है. उन्होंने कहा कि वेस्टर्न और इंडियन क्लासिकल को मिक्स करके मां दुर्गा की स्तुति में यह गीत लिखा और गाया गया है. जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी को उनकी जड़ों से जोड़े रखने के लिए रोचक ढंग से प्रस्तुति दी जाए. उन्होंने कहा कि युवा हिप हॉप की तरफ काफी आकर्षित हो रहे हैं.


'हमलोग 2006 से यह संस्था चला रहे हैं. यहां प्रस्तुति देने वाले कलाकार प्रोफेशनल नहीं है बल्कि स्कूल के छात्र-छात्राएं हैं. स्थापना के बाद से लगातार छात्र ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति में अवार्ड जीतते आ रहे हैं. मेरे बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर नृत्य की प्रस्तुति देते हैं.' -जेपी पाठक, निदेशक, सृष्टि फाउंडेशन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.