दरभंगा : बिहार के दरभंगा में एयर फोर्स की तरफ से स्काई डाइविंग शो का आयोजन किया गया था. इसके तहत दरभंगा के आसमान में एयरफोर्स के स्काई डाइवर्स ने हैरतअंगेज प्रदर्शन किया. इसे देखने के लिए काफी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं सहित आम नागरिक भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हुए थे. यहां एयरफोर्स की आकाश गंगा टीम के सदस्यों ने हवाई जहाज में बैठकर आसमान से छलांग लगाई और स्काई डाईविंग करते हुए धरती पर सफल लैंडिंग की.
ये भी पढ़ें : Nalanda News: नालंदा के अमित कुमार एयर फोर्स मार्क्समैन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, देश के 56 निशानेबाज हुए शामिल
स्काई डाइवर्स ने दिखाए हैरतअंगेज कारनामे : स्काई डाइविंग करते हुए नीचे उतरने के दौरान मौके पर उपस्थित लोगों ने तालियों से सैनिकों को अभिवादन किया. इस मौके पर दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन के स्क्वाड्रन लीडर मनीष कुमार सिंह ने कहा कि भारतीय वायु सेना 1932 में स्थापित हुई थी और यह इसका 91वां स्थापना दिवस है. इसको मनाने के लिए प्रयागराज में एक बड़ा इवेंट आयोजित किया था. प्रयागराज में यह इवेंट पूरा करने के बाद हम लोगों ने दरभंगा में भी आयोजन की मांग की थी.
"हमारी मांग को स्वीकृत कर लिया गया था. इसके बाद टीम को यहां डिस्प्ले करने के लिए भेजा गया. तीनों सेनाओं को मिलाकर एक टीम बनाई गई है, जो हर तरह के ऑपरेशन जो हवा में होते हैं. उसके लिए निपुण हैं. कुल 10 लोगो की टीम यहां आई है. जिसको राहुल झा विंग कमांडर लीड कर रहे है."- मनीष कुमार सिंह, स्क्वाड्रन लीडर, दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन
20 अक्टूबर को पोलो ग्राउंड में होगा प्रदर्शन : मनीष कुमार सिंह ने कहा कि दरभंगा में 2014 के बाद ये पहला डिस्प्ले है. इस डिस्प्ले का उद्देश्य भारतीय वायुसेना का है कि जो देश के हर कोने के लोगों को नहीं पता है. उसके बारे में जागरूक करना और बताना है. उन्होंने बताया कि इस इवेंट में आज केंद्रीय विद्यालय के बच्चे और एनसीसी के स्टूडेंट भी शामिल हुए. 20 अक्टूबर को दरभंगा के पोलो ग्राउंड में दरभंगा जिलावासियों के आकाश गंगा स्काई डाइविंग टीम के द्वारा रोमांचक प्रदर्शन किया जाएगा.