दरभंगा: बिहार के दरभंगा में कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ बब्बन की 8 दिसंबर को हुई हत्या (Ziaur Rahman murder in Darbhanga) मामले में गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती ही जा रही. मृतक कांग्रेस नेता के शव को परिजन के आग्रह पर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए 14 दिन बाद कब्र से खुदवाकर निकाला गया है. पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है.
इसे भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, मुंबई भागने से पहले दरभंगा एयरपोर्ट से पकड़ाया मास्टरमाइंड
डीएम से लगायी थी गुहारः दरअसल, परिजन पुरानी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं. उन्होंने डीएम को दोबारा से पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई थी. इसके बाद डीएम ने मृतक के परिजनों के मांग को मानते हुए अधिकारियों को कब्र से शव निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए आदेश दिए हैं. इस कार्य के लिए सिंहवाड़ा अंचलाधिकारी चौधरी बसंत कुमार सिंह को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया. उनकी अगुआई में शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है.
जियाउर रहमान के ससुर के आरोपः वही मृतक के ससुर मो. कैश ने कहा कि मृतक जियाउर रहमान उर्फ बबन की पीठ में गोली लगी हुईं थी. हम लोगों के द्वारा बार-बार कहने के बावजूद भी पुलिस गोली लगने की बात से इनकार कर रही थी. तीनों अभियुक्त को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस को एक पिस्टल और खोखे भी बरामद हुए हैं, लेकिन पोस्टमार्टम में इसका कहीं भी जिक्र नहीं है. इसलिए हमलोगों ने डीएम साहब से शव को दुबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी.
मामले में अबतक तीन अपराधी गिरफ्तार: बता दें कि, मृतक जियाउर रहमान का शव पिछले 8 दिसंबर की सुबह बांसबाड़ी में मिला था. जिसपर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. मुख्य आरोपी मो. जावेद को दरभंगा से मुंबई जाने के क्रम पुलिस ने दरभंगा एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था. पूछताछ के दौरान मो. जावेद ने गुनाह कबूल लिया था. इनमें संलिप्त दो व्यक्ति के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद से पुलिस की टीम ने लगातार छापेमारी की. आखिरकार दोनों आरोपी मो. सिराज और छोटू को पकड़ने में कामयाबी हासिल की थी.
"आरोपी को किसी के दबाव में बचाने का प्रयास किया जा रहा है. हत्या में इस्तेमाल कर रहे हथियार और मृतक के मोबाइल अभी तक क्यों नहीं मिले, उन्हें रिमांड पर क्यों नहीं लिया जा रहा है." - मो कैश, मृतक के ससुर