दरभंगा: बिहार के दरभंगा में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म मामले में मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग के आरोप के अनुसार उसे 13 मई को जबरदस्ती उसके साथियों ने उठा लिया था और होटल के एक कमरे में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था. यह घटना तब हुई जब वह अपने कोचिंग से घर लौट रही थी. उसके बाद अलग-अलग जगह ले जाकर उसके साथ गलत काम किया.
ये भी पढ़ें: Gangrape In Darbhanga: कोचिंग जाने के दौरान लड़की को जबरन गाड़ी में बैठाया, होटल ले जाकर किया गैंगरेप
अलग-अलग जगह ले जाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म: सामूहिक दुष्कर्म के मुख्य आरोपी को पुलिस ने देवघर से गिरफ्तार किया है. नाबालिग ने आरोप लगाया है कि उसके साथ पढ़ने वाले दो साथी ने उसे जबरदस्ती अपनी बाइक पर बिठा लिया और लहेरियासराय स्थित एक होटल ले गए. वहां पहले से मुख्य आरोपी मौजूद था. वहां तीनों ने मिलकर मेरे साथ गंदा काम किया. फिर वहां से ट्रेन पर बैठाकर भागलपुर ले जा रहे थे, लेकिन समस्तीपुर में उतर गए और नशें का सूई देकर एक स्काॅर्पियो में बैठाकर लेते गए. सुबह जब होश आया तो मैं मधुबनी में थी. यहां भी हथियार का भय दिखाकर तीनों ने दुष्कर्म किया.
आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा: पीड़िता का कहना है कि इसके बाद तीनों मुझे दरभंगा ले आए और डरा-धमका कर सादे पेपर पर हस्ताक्षर कर लिया. इसके बाद मुझे छोड़ दिया. तब मैंने अपनी मां को अपनी आपबीती सुनाई और 17 मई को महिला थाने में मामला दर्ज कराया. महिला थानाध्यक्ष नुसरत जहां ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर टेक्निकल टीम की मदद आरोपी का लोकेशन देवघर मिला. लोकेशन मिलते ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम देवघर के लिए रवाना हो गई. फिर उसे गिरफ्तार कर अपने साथ दरभंगा ले आई है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
"प्राथमिकी दर्ज कर टेक्निकल टीम की मदद आरोपी का लोकेशन देवघर मिला. लोकेशन मिलते ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम देवघर के लिए रवाना हो गई. फिर उसे गिरफ्तार कर अपने साथ दरभंगा ले आई है. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है" - नुसरत जहां, थानाध्यक्ष, महिला थाना