दरभंगाः चीन की धोखेबाजी से लद्दाख सीमा पर शहीद हुए भारत के 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि देने और चीन के खिलाफ देश भर में प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है. शनिवार को दरभंगा के कोतवाली चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका और चीन का राष्ट्रध्वज जला कर प्रदर्शन किया.
एबीवीपी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज मिश्रा ने कहा कि चीन की कायराना हरकत से भारत के 20 सैनिक शहीद हुए हैं. चीन भारत को 1962 वाला देश समझने की भूल न करे. यह 2020 का भारत है, जो चीन को आमने-सामने का जवाब देना जानता है. एबीवीपी नेता ने कहा कि भारत की सेना चीन को माकूल जवाब देगी.
चाइनीज सामान के खिलाफ लोगों से अपील
एबीवीपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज मिश्रा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश के सभी नागरिकों को चीन के सामान का बहिष्कार करना चाहिए. इससे चीन की अर्थव्यवस्था कमजोर होगी और वह भारत पर कायराना हमले की हिमाकत नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश चीन के खिलाफ आंदोलित है. यही समय है जब चीन को आर्थिक रुप से नुकसान पहुंचाया जा सकता है.