दरभंगा: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही तमाम राजनीतिक दल अपने मुद्दों के साथ जनता के बीच जाना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील सिंह जाले विधानसभा के कदम चौक पहुंचे. उन्होंने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि आप पार्टी बिहार में पांच मुद्दे के साथ चुनाव में आ रही है. जिसमें बदहाल शिक्षा, चरमराई स्वास्थ्य व्यवस्था, रोजगार युक्त युवा, भ्रष्टाचार मुक्त समाज और खुशहाल किसान जैसे मुद्दे शामिल है.
वहीं सुशील सिंह ने कहा कि हम बदलेंगे बिहार यात्रा के तहत 54 विधानसभा का यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम बदलेंगे बिहार पांच मुद्दों पर आधारित है. जिसमें मुख्य रुप से मुफ्त शिक्षा, मुफ्त चिकित्सा, रोजगार युक्त युवा, भ्रष्टाचार एवं भयमुक्त समाज के साथ साथ खुशहाल किसान समाज जैसे मुद्दे हैं. इन पांच मुद्दों के साथ हमलोग विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जा रहे हैं.
243 सीटों पर चल रही है तैयारी
वहीं सुशील सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना और चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि आम आदमी पार्टी के जितने भी कार्यकर्ता हैं अगर वह समाज सेवा करना चाहते हैं तो अपने गांव में ऑक्सी सेंटर बनाकर ग्रामीणों का ऑक्सीजन लेवल चेक करें. ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके. वहीं उन्होंने कहा कि आप पार्टी के कार्यकर्ता फिलहाल 243 सीटों पर तैयारी कर रहे हैं. इसका अंतिम निर्णय पार्टी की ओर से चल रहे सर्वे रिपोर्ट आने के बाद लिया जाएगा.