दरभंगाः जिले के 8 प्रखंड के 107 पंचायत बाढ़ के पानी से घिरे हैं. जिसमें 48 पंचायत पूरी तरह से और 59 पंचायत आशिक रूप से प्रभावित है. कुल 281 गांवों के 83 हजार 173 परिवार प्रभावित हुए हैं. सभी प्रभावित स्थानों पर 162 सामुदायिक किचन का संचालन किया जा रहा है. डीएम डॉ त्यागराजन ने पत्रकारों को यह जानकारी दी.
जारी किया गया हेल्प लाइन नंबर
डीएम ने कहा कि वैसे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र जहां सूखा और ऊंचा स्थान नहीं मिलने के कारण सामुदायिक किचन का संचालन नहीं हो सकता है. वहां, सूखा राशन के पैकेट का वितरण करवाया जा रहा है. इसके तहत केवटी प्रखंड के रसलपुर और हिंदवाड़ा में 950 सूखा फूड पैकेट का वितरण करवाया गया है. अन्य प्रखंड से जिला भंडारण गृह से आवश्यकता अनुरूप पैकेट मांगने और वितरण करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर बाढ़ से संबंधित सूचना और बचाव कार्य के लिए 24x7 कंट्रोल रूम 06272 245055 की स्थापना की गई है. वहां 24 घंटे अधिकारी और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
राहत कार्यों के लिए 226 नाव का परिचालन
डॉ. त्यागराजन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवागमन और राहत कार्यों के लिए 226 नाव चलाए जा रहे हैं. इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तीन टीमें लगाई गई है. जिसमें 17 मोटर बोट के साथ 90 व्यक्तियों को तैनात किया गया है. जो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगातार रेकी कर बचाव और राहत कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कमला और कोसी नदी के जल स्तर पर भी नजर रखते हुए, इसके पेट में बसे बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बचाव और राहत कार्य किए जा रहे हैं. बाढ़ राहत राशि प्रदान करने के लिए भी सर्वेक्षण कार्य चल रहा है.