दरभंगा: "बिहार पृथ्वी दिवस" के अवसर पर जल-जीवन-हरियाली अंतर्गत मिशन 2.51 करोड़ वृक्षारोपण की तैयारी शुरू हो चुकी है, जिसको लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में वृक्षारोपण की तैयारी की समीक्षा बैठक की गई.
सभी विभागों की भागीदारी की गई है तय
इस बैठक में दरभंगा जिला के लिए पूर्व निर्धारित लक्ष्य 7.70 लाख वृक्षारोपण पूरा करने हेतु सभी विभागों की भागीदारी तय की गई है. वहीं उन्होंने कहा कि विकास के दौर में पेड़ों की अंधाधुध कटाई किये जाने के चलते जलवायु परिवर्त्तन देखा जा रहा है. इसके दुष्प्रभावों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से राज्य में एक साथ बहुत बड़ी मात्रा में पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
वन प्रमंडल द्वारा की जा रहींपौधे की व्यवस्था
जिलाधिकारी ने कहा की कुल लक्ष्य में से 2.40 लाख पौधा विभाग द्वारा जबकि 2.30 लाख पौधे ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा द्वारा लगाया जाना है. अन्य विभागों द्वारा लगाए जाने वाले तीन लाख पौधों में से मिथिला वन प्रमंडल द्वारा 31336, कृषि विभाग द्वारा 9092, शिक्षा विभाग द्वारा 01 लाख एवं शेष जीविका समूह एवं एग्रो फोरेस्ट्री द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा. वहीं उन्होंने कहा की वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उनके कार्यालय से पत्र द्वारा विभिन्न विभागों से प्राप्त अधियाचना के आलोक में पौधों की उपलब्धता संसूचित किया गया है.
विद्यार्थीगण अपना पहचान पत्र दिखाकर नर्सरी से नि:शुल्क कर सकते है पौधे प्राप्त
जिलाधिकारी ने कहा की आम नागरिक यदि स्वयं पौधारोपण करना चाहते हैं, तो 10 रुपये प्रति की दर से जिला में स्थित वन विभाग की नर्सरी से पौधे प्राप्त कर सकते हैं. विद्यार्थीगण केवल अपना पहचान पत्र दिखाकर स्वयं के लिए नर्सरी से नि:शुल्क पौधे प्राप्त कर सकते हैं. वहीं उन्होंने कहा की वृक्षारोपण अभियान के तहत लक्षित वृक्षारोपण हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जाना आवश्यक है. ताकि न केवल सरकारी विभाग अपितु आमजन भी वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाएं. इसके लिए दिनांक 15 जुलाई को विस्तृत बैठक बुलाई गई है.