दरभंगा: केवटी थाना क्षेत्र के बाढ़ पोखर के पास बुधवार देर शाम पुलिस गाड़ी से धक्का लगने के बाद एक व्यक्ति घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोग उग्र हो गए और गाड़ी पर सवार एएसआई को दौड़ा दौड़ाकर पीटने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.
घटना को लेकर एसपी ने कार्रवाई के आदेश दिए थे. उसी आदेश के आलोक में थानाध्यक्ष ने करवाई करते हुए मारपीट की घटना में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: ASI पिटाई मामले में संलिप्त लोगों पर होगी कानूनी कार्रवाई: SP
'केवटी थाना की गश्ती गाड़ी से एक व्यक्ति की टक्कर हो गई थी, जिसमें उक्त व्यक्ति घायल हो गया. इसी क्रम में वहां पर मौजूद ग्रमीण आक्रोशित हो गए और पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे. इस घटना को लेकर गुरुवार को केवटी थानाध्यक्ष को मामला दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था'.-वरीय पुलिस अधीक्षक
पुलिसकर्मी की ग्रामीणों ने की पिटाई
दरअसल, केवटी थाना की पुलिस अवैध शराब की छापेमारी कर लौट रही थी. बाढ़ पोखर से पूरब कब्रिस्तान के पास लालगंज निवासी संजय चौपाल सब्जी खरीदकर साइकिल से घर लौट रहा था. इस दौरान पुलिस की गाड़ी से धक्का लग गया. जिसके बाद घायल को इलाज हेतु स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया और कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ी को घेरते हुए मौजूद एएसआई की पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान पुलिस कर्मी हाथ जोड़कर ग्रामीणों से विनती करता रहा. लेकिन ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी.