दरभंगा: जिले के146 वां स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए पहली जनवरी को समाहरणालय परिसर में केक कटकर एक-दूसरे को खिलाकर धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर दरभंगा के प्रभारी जिलाधिकारी सह-उपविकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने 146 कैंडल प्रज्जवलित किया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, डीआरडीए निदेशक वसीम अहमद सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
तिरहुत से अलग होकर बना दरभंगा जिला
दरअसल, एक जनवरी 1875 ई. को तिरहुत से अलग कर दरभंगा जिले की स्थापना की गयी थी. जिसके बाद से ही हरेक साल एक जनवरी को स्थापना दिवस समारोह मनाया जाता है. वहीं, स्थापना दिवस को लेकर पूरे समाहरणालय परिसर को रंग-बिरंगे बल्बों से आकर्षक रूप में सजाया गया है.
146 कैंडल जलाकर मनाया स्थापना दिवस
प्रभारी जिलाधिकारी सह-उपविकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने कहा कि यह 146 वां स्थापना दिवस है. हमने 146 कैंडल जलाने के साथ ही जिले का बर्थडे केक काटकर स्थापना दिवस को यादगार बनाया. ताकि लोगों में उत्साह रहे. इस स्थापना दिवस को लोग संकल्पित रहे और जिले को विकसित करने के साथ ही समृद्ध करने में लोग अपना योगदान दे.