ETV Bharat / state

दरभंगा: जिले की स्थापना की 146वीं वर्षगांठ, रंगीन रौशनी में नहाया कलेक्टेरियट

एक जनवरी 1875 ई. को तिरहुत से अलग कर दरभंगा जिले की स्थापना हुई थी. जिसके बाद से एक जनवरी को स्थापना दिवस समारोह मनाया जाता है. इस अवसर पर दरभंगा के प्रभारी जिलाधिकारी सह-उपविकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने 146 कैंडल प्रज्जवलित किया.

146 कैंडल
146 कैंडल
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 11:53 PM IST

दरभंगा: जिले के146 वां स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए पहली जनवरी को समाहरणालय परिसर में केक कटकर एक-दूसरे को खिलाकर धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर दरभंगा के प्रभारी जिलाधिकारी सह-उपविकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने 146 कैंडल प्रज्जवलित किया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, डीआरडीए निदेशक वसीम अहमद सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

darbhanga
केक कटकर मनाया स्थापना दिवस

तिरहुत से अलग होकर बना दरभंगा जिला
दरअसल, एक जनवरी 1875 ई. को तिरहुत से अलग कर दरभंगा जिले की स्थापना की गयी थी. जिसके बाद से ही हरेक साल एक जनवरी को स्थापना दिवस समारोह मनाया जाता है. वहीं, स्थापना दिवस को लेकर पूरे समाहरणालय परिसर को रंग-बिरंगे बल्बों से आकर्षक रूप में सजाया गया है.

146 कैंडल प्रज्जवलित कर मनाया स्थापना दिवस

146 कैंडल जलाकर मनाया स्थापना दिवस
प्रभारी जिलाधिकारी सह-उपविकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने कहा कि यह 146 वां स्थापना दिवस है. हमने 146 कैंडल जलाने के साथ ही जिले का बर्थडे केक काटकर स्थापना दिवस को यादगार बनाया. ताकि लोगों में उत्साह रहे. इस स्थापना दिवस को लोग संकल्पित रहे और जिले को विकसित करने के साथ ही समृद्ध करने में लोग अपना योगदान दे.

दरभंगा: जिले के146 वां स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए पहली जनवरी को समाहरणालय परिसर में केक कटकर एक-दूसरे को खिलाकर धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर दरभंगा के प्रभारी जिलाधिकारी सह-उपविकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने 146 कैंडल प्रज्जवलित किया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, डीआरडीए निदेशक वसीम अहमद सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

darbhanga
केक कटकर मनाया स्थापना दिवस

तिरहुत से अलग होकर बना दरभंगा जिला
दरअसल, एक जनवरी 1875 ई. को तिरहुत से अलग कर दरभंगा जिले की स्थापना की गयी थी. जिसके बाद से ही हरेक साल एक जनवरी को स्थापना दिवस समारोह मनाया जाता है. वहीं, स्थापना दिवस को लेकर पूरे समाहरणालय परिसर को रंग-बिरंगे बल्बों से आकर्षक रूप में सजाया गया है.

146 कैंडल प्रज्जवलित कर मनाया स्थापना दिवस

146 कैंडल जलाकर मनाया स्थापना दिवस
प्रभारी जिलाधिकारी सह-उपविकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने कहा कि यह 146 वां स्थापना दिवस है. हमने 146 कैंडल जलाने के साथ ही जिले का बर्थडे केक काटकर स्थापना दिवस को यादगार बनाया. ताकि लोगों में उत्साह रहे. इस स्थापना दिवस को लोग संकल्पित रहे और जिले को विकसित करने के साथ ही समृद्ध करने में लोग अपना योगदान दे.

Intro:दरभंगा जिला का 146 वां स्थापना दिवस को यादगार बनाने के लिए पहली जनवरी को समाहरणालय परिसर में केक कटकर एक दूसरे को खिलाकर धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर दरभंगा के प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त डॉ कारी प्रसाद महतो ने 146 कैंडल प्रज्जवलित किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता विभूति रंजन चौधरी, डीआरडीए निर्देशक वसीम अहमद सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Body:एक जनवरी 1875 ईसवी को तिरहुत से अलग होकर बना दरभंगा जिला

दरअसल दरभंगा जिला का स्थापना एक जनवरी 1875 ईसवी को दरभंगा डिवीजन को तिरहुत से अलग कर जिला बनाया गया था। जिसके बाद से ही प्रत्येक साल एक जनवरी को दरभंगा जिला का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। वही स्थापना दिवस को लेकर पुरे समाहरणालय परिसर को रंग-बिरंगे छोटे-छोटे बल्बों से आकर्षक रूप में सजाया गया है।

Conclusion:146 कैंडल व बर्थडे केक काटकर मना स्थापना दिवस

वहीं प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त डॉ कारी प्रसाद महतो ने कहा की ये जिला का 146 वां स्थापना दिवस है, आज हमलोगो ने 146 कैंडल जलाने के साथ ही जिला का बर्थडे केक काटकर स्थापना दिवस को यादगार बनाने का काम किया है। ताकि लोगो में उत्साह रहे, इस स्थापना दिवस को लोग संकल्पित रहे और इस जिले को विकसित करने के साथ ही समृद्ध करने में सभी लोग अपना योगदान दे।

byte -------------------- डॉ कारी प्रसाद महतो, प्रभारी जिलाधिकारी दरभंगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.