दरभंगा: बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलों में रैपिड एंटीजन के माध्यम से कोरोना टेस्ट करवाने का आदेश दिया था. इसी आदेश के आलोक में दरभंगा के डीएम डॉक्टर त्यागराजन के निर्देश पर शहर के 13 जगहों पर मेडिकल जांच शिविर लगाया गया. जिसमें 200 लोगों का निबंधन किया गया. वहीं, 70 व्यक्तियों की रैपिड एंटीजन जांच की गई. जिसमें 12 लोग पॉजिटिव पाए गए.
इन मेडिकल जांच शिविर को अच्छे से चलाने के लिए निर्धारित स्थलों पर जिले के वरीय उप समाहर्ता को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. सभी जांच शिविर पर सुबह के 11 बजे से 3 बजे तक लोगों का निबंधन और जांच की गई. बता दें कि सोमवार को शहरी क्षेत्र के 4 पीएचसी में कोरोना जांच के लिए मेडिकल शिविर लगाया जाएगा.
कोरोना पॉजिटिवों को भेजा गया आइसोलेशन वार्ड
इन मेडिकल शिविर को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन और एसएम ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट में बहादुरपुर से 6 और शहरी क्षेत्र से भी 6 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. इन्हें डीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है. उन्हें सरकार की ओर से सारी सुविधाएं दी जाएगी.