पटना: लोकसभा चुनाव के रुझानों में बाीजेपी ने 38 सीटों पर बढ़त बना ली है. इन रूझानों के बाद जेडीयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि हमने काम के आधार पर जनता से वोट मांगे और जनता ने भी उसी आधार पर वोट दिया.
'विपक्ष ने नकारात्मक प्रचार किया'
वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा विपक्ष केवल नकारात्मक प्रचार करने की, छवि बिगाड़ने की कोशिश करता रहा था. जिसे जनता ने पसंद नहीं किया. अगर केंद्र में सरकार बनती है तो जदयू भी उसमें शामिल होगी. हालांकि उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर रुझानों से हम उत्साहित हैं पर नतीजों का इंतजार करेंगे.
'जमीनी स्तर पर वास्तविक हकीकत से दूर महागठबंधन'
उन्होंने कहा कि जनता ने केंद्र में पीएम मोदी और राज्य में सीएम नीतीश के कामों से प्रभावित होकर ही हमारे लिए वोट किया. विपक्ष ने सिर्फ कार्यकर्ताओं के मोरल बूस्टिंग के लिए जीत के दावे किए लेकिन जमीनी स्तर पर वास्तविक हकीकत से दूर रहे. यही कारण है कि विपक्ष को ऐसे नतीजों का सामना करना पड़ रहा है