पटना: जिला पुलिस मुख्यालय की ओर से एक अच्छी पहल की गई है. पटना पुलिस मुख्यालय और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के आदेश पर राजधानी के छह महिला कॉलेजो में डीजीपी कंप्लेन बॉक्स रखे गए हैं. इस कंप्लेन बॉक्स के जरिए कॉलेज की छात्राएं अपनी समस्याएं लिख कर प्रशासन को बता सकती हैं. खास बात यह है कि ऐसा करते हुए उनके नाम और पहचान दोनों ही गुप्त रखे जाएंगे.
6 प्रमुख कॉलेजो में 'कम्प्लेन बॉक्स'
इस पहल की शुरुआत करते हुए सिटी एसपी और महिला थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पहला कम्प्लेन बॉक्स पटना विमेन्स कॉलेज में रखा गया. मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी प्रान्तोष कुमार दास ने बताया कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की ओर से जारी आदेश के तहत पटना के छह प्रमुख कॉलेजो में यह कम्प्लेन बॉक्स लगाए जा रहे हैं.
शिकायतों पर होगी त्वरित कार्रवाई
सिटी एसपी ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस कम्प्लेन बॉक्स को हर हफ्ते महिला थानाध्यक्ष और स्थानीय थानाध्यक्ष के नेतृत्व में खोला जाएगा और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. इस पहल के तहत छात्राएं अब बेफिक्र होकर अपनी शिकायत कर सकेंगी. छात्राओं ने पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी इस पहल की प्रशंसा की हैं. छात्राओं का कहना है कि पटना पुलिस की ये पहल काफी सराहनीय है.