पटनाः राजधानी समेत पूरे राज्य में भीषण गर्मी का दौर जारी है. चिलचिलाती धूप और लू को देखते हुए पटना जिले में प्रशासन ने 10 मई से सभी सरकारी और निजी स्कूलों की छुट्टी का निर्देश जारी कर दिया है. बिहार में बुधवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच तापमान में वृद्धि भी दर्ज की गई.
डीएम कुमार रवि ने कहा कि ये फैसला लगातार बढ़ती गर्मी को देखते हुए लिया गया है. ताकि छात्रों को गर्मी की चपेट से बचाया जा सके. डीएम ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि उतने ही दिन रहेगी जितनी की पूर्व निर्धारित है. वहीं, निजी स्कूलों के आदेश न मानने पर डीएम ने उन पर कार्रवाई का आदेश भी दिया है.
40 से 44 तक पहुंच सकता है तापमान
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि एक-दो दिनों में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा. इस दौरान पूरा राज्य भीषण गर्मी की चपेट में रहेगा और दिन में लू चलेगी. अगले एक-दो दिनों तक राज्य का अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच बने रहेने की संभावना है.
अन्य शहरों का तापमान
राज्य के अन्य शहरों, गया में बुधवार को न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 25.4 डिग्री और पूर्णिया का तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी पटना का बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं.