पटना : सरकार ने हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों के नियोजन के लिए छठे चरण का शेड्यूल जारी कर दिया है. शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र के मुताबिक 29 जुलाई से शुरू होकर यह प्रक्रिया नवंबर में पूरी होगी. एक अनुमान के मुताबिक बिहार में हाईस्कूल और प्लस टू स्कूलों में हजारों शिक्षकों के पद खाली पड़े हैं.
29 जुलाई से शुरू होगी नियोजन की प्रक्रिया
बिहार में लंबे समय से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन की मांग उठती रही है. जिसके बाद पिछले महीने सरकार ने घोषणा की थी कि जुलाई महीने में पुराने तरीके से ही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों का नियोजन होगा. इस बार भी सिर्फ प्रशिक्षित शिक्षकों को ही मौका मिलेगा. छठे चरण में नियोजन की प्रक्रिया 29 जुलाई से शुरू होगी और 29 नवंबर तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की बढ़ाई गई वैलिडिटी
बताते चलें कि हाल ही में सरकार ने 2012 में एचटीईटी पास अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट की वैलिडिटी 2 साल तक बढ़ाते हुए 2021 तक कर दी है. यानी एचटीईटी पास सारे अभ्यर्थी इस नियोजन प्रक्रिया का हिस्सा बन सकते हैं. जिला द्वारा नियोजन इकाई बार रिक्त पदों और आवश्यक अतिरिक्त पदों की गणना 29 जुलाई तक होगी. नियोजन से संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारियों का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण 3 अगस्त 2019 को होगा.
6 अगस्त को होगा जिला स्तरीय प्रशिक्षण
जिला स्तर पर नियोजन से जुड़े कर्मियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण 6 अगस्त को होगा. रिक्त पदों के विषय वार रोस्टर पणजी 9 अगस्त तक तैयार हो जाएगी. इसके बाद क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक के स्तर पर रोस्टर का क्लीयरेंस 16 अगस्त तक होगा. जिला द्वारा कोटी वार विषय वार रिक्ति की सूचना नियोजन इकाई को 21 अगस्त तक भेजनी है.
27 अगस्त से 26 सितंबर के बीच कर सकेंगे अप्लाई
नियोजन इकाई कोटी वार विषय वार रिक्ति की सूचना का प्रकाशन 26 अगस्त तक करेगा. आवेदन प्राप्ति के लिए 27 अगस्त से 26 सितंबर तक का वक्त मिलेगा. यानी योग्य अभ्यर्थी 27 अगस्त से 26 सितंबर के बीच नियोजित शिक्षक के पद के लिए अप्लाई कर सकेंगे. मेधा सूची 27 सितंबर से 9 अक्टूबर के बीच तैयार रहेगी.
21 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच जता सकेंगे आपत्ति
14 अक्टूबर तक मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन होगा. जिसके बाद औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 19 अक्टूबर तक कर दिया जाएगा. अगर इस सूची पर किसी को आपत्ति है तो वह आपत्ति 21 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच तक की जा सकेगी.
11 नवंबर तक होगा निराकरण
इन आपत्तियों के निराकरण के लिए 11 नवंबर तक का वक्त रखा गया है. जिसके बाद मेधा सूची का प्रकाशन 15 नवंबर को होगा. इसके बाद मेधा सूची के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का मिलान या जांच 18 नवंबर से 22 नवंबर के बीच होगी. आखिर में जिला परिषद यानी शहरी निकाय के द्वारा सूची का अनुमोदन 25 नवंबर तक होगा नियोजन इकाई द्वारा सूचीकरण हो जाएगा 26 नवंबर तक और जिला स्तर पर नियोजन इकाई द्वारा काउंसलिंग के बाद 29 नवंबर को किया जाएगा 29 नवंबर को समाप्त हो जाएगी.