पटना: जदयू के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि लोगों का जो पहले से अनुमान था वो साबित हुआ और बिहार में एनडीए ने 40 में से 39 सीटें हासिल की. उन्होंने बताया कि वो एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे हैं. वहां विशेष राज्य का दर्जा उनके लिए सबसे अहम मुद्दा होगा.
विशेष राज्य का मुद्दे
आरसीपी सिंह ने कहा कि दिल्ली में होने वाली बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाना सबसे अहम मुद्दा होगा. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने शुरू से ही यह मुद्दा उठाया है. इस बार इस बात को रखा जाएगा.
विकास के कार्य पर मिला वोट
आरसीपी सिंह ने कहा कि महागठबंधन के लोग जो दावे कर रहे थे उनका क्या हुआ? उन्होंने कहा कि हम विकास पर विश्वास करते हैं और देश के प्रधानमंत्री हो या मुख्यमंत्री विकास के कार्य को लगातार करते रहेंगे. इसी मुद्दे पर जनता ने वोट दिया है और जनता की आदेश को हम सम्मान करते रहेंगे.
महागठबंधन पर तंज
आरसीपी सिंह ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि उनके नेताओं ने किस-किस तरह का बयान दिया था, जनता ने उसका हिसाब किताब ले लिया है. इस चुनाव में महागठबंधन को मुंह की खानी पड़ी है.