पटना: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर उठ रहे सवालों को आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि किसी एक पर हार का ठीकरा फोड़ना ठीक नहीं है. उन्होंने इस बात को मानने से इनकार कर दिया है कि 'माय' समीकरण फेल हो गया है.
अकेले तेजस्वी जिम्मेदार नहीं
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि हम सब ने मिलकर चुनाव प्रचार किया था, लेकिन परिणाम हमारे पक्ष में नहीं. ऐसे में सिर्फ तेजस्वी पर आरोप मढ़ना ठीक नहीं है. विधायक महेश्वर यादव के विरोध को उन्होंने गैर जरूरी बताते हुए कहा कि हम हार की वजह से तलाशने की कोशिश कर रहे हैं.
हार की समीक्षा
आरजेडी नेता ने कहा कि समीक्षा बैठक में हार की वजहों पर चर्चा करेंगे. नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए. लिहाजा आगे प्रदर्शन बेहतर हो, इसके लिए तमाम लोग मेहनत करेंगे.
सवर्ण आरक्षण पर गलत स्टैंड
रघुवंश सिंह ने कहा कि सवर्ण आरक्षण पर हमारा विरोध ठीक नहीं था. उन्होंने दावा किया कि गरीब सवर्णों को आरक्षण देना हमारे एजेंडे में शामिल था, बावजूद इसके राज्यसभा में इसकी मुखालफत हमें भारी पड़ा.
मोदी के झांसे में आ गए लोग
पूर्व सांसद ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झांसे में आ गए, इसिलिए एनडीए को इतनी सीटें आईं. हालांकि उन्होंने कहा कि वे चुनाव जरूर हार गए हैं, मगर जनता की समस्याओं को लेकर हमारा जन-आंदोलन जारी रहेगा.
'माय' समीकरण हमारे साथ
आरजेडी उपाध्यक्ष ने 'माय' समीकरण के ध्वस्त होने के दावे को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि यह समीकरण आज भी हमारे साथ हैं, तभी तो हमें इतने वोट मिले हैं.
वीणा से हारे हैं रघुवंश
वैशाली लोकसभा सीट पर एलजेपी उम्मीदवार वीणा देवी ने आरजेडी के रघुवंश प्रसाद सिंह को 2,34,584 वोटों से हराया. वीणा देवी को 5,68,215 वोट और रघुवंश प्रसाद सिंह को 3,33,631 वोट मिले.