पटना: राजधानी के फुलवारीशरीफ स्थित बामेती सभागार में रबी विपणन मौसम वर्ष 2020-21 में फसलों के मूल्य नीति निर्धारण करने के उद्देश्य से एकदिवसीय बैठक का आयोजन किया गया. कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने इस बैठक की अध्यक्षता की.
फसलों के मूल्य निर्धारण को लेकर चर्चा
इस बैठक का आयोजन भारत सरकार की कृषि लागत एवं मूल आयोग द्वारा बिहार सरकार के कृषि विभाग के सहयोग से किया गया. बैठक में कृषि मंत्री ने भारत सरकार के कृषि लागत एवं मूल्य आयोग द्वारा पूर्वी राज्यों के किसानों, पदाधिकारियों के साथ रबी वर्ष 2020-21 के विभिन्न फसलों के मूल्य निर्धारण को लेकर चर्चा की.
'प्रधानमंत्री अन्नदाता संरक्षण अभियान' को मंजूरी
कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने कहा कि बैठक में शामिल किसानों और पदाधिकारियों के सुझाव के आधार पर किसानों को फसलों की लागत मूल्य, अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य से लाभ मिल सकेगा. उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए नई फसल खरीद नीति, 'प्रधानमंत्री अन्नदाता संरक्षण अभियान' को मंजूरी दे दी गई है. यह अभियान किसानों के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.