पटनाः शुक्रवार को लोकसभा में पेश हुए आम बजट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी राय दी. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार का ये बजट सराहनीय है, इससे समाज के हर तबके को फायदा होगा.
शुक्रवार को जगदेव प्रसाद की जयंती पर आयोजित राजकीय समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चितकोहरा गोलंबर स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने आम बजट की तारीफ करते हुए कहा कि बजट में किसानों की सहायता, मजदूरों और श्रमिकों की पेंशन या फिर इनकम टैक्स की बात हो. सबका ध्यान रखा गया है. इनकम टैक्स लिमिट को बढ़ाकर पांच लाख तक कर दिया. इसका फायदा आम आदमी को मिलेगा. यह बजट स्वागत करने योग्य है.
भारत के लेनिन कहे जाने वाले जगदेव प्रसाद की जयंती पर मुख्यमंत्री चितकोहरा पहुंचे. जहां जगदेव प्रसाद की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था. इस मौके पर जगदेव प्रसाद के बेटे और रालोसपा नेता नागमणि और शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा भी मौजूद रहे.