पटना: नीतीश सरकार के कैबिनेट विस्तार में जेडीयू से आठ विधायकों को मंत्री बनाया गया है. मंत्री बनने के बाद मंत्री बने नीरज कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बिहार को विकास के नए आयाम तक ले जाने को अपनी प्राथमिकता बताया.
'कोई दरार नहीं है विकास का पुख्ता करार'
हालांकि कैबिनेट विस्तार पर हो रही सियासत को नकारते हुए नीरज ने कहा कि एनडीए में कोई दरार नहीं है सभी सम्मानित नेता मौजूद थे. आरजेडी सुप्रीमो पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दरार की चर्चा करने वाले यूं ही चर्चा करते रहते है, जो लोग राजनीत में पीड़ित आत्मा है, होटवार जेल में बंद है वे बेवजह इस तरह की कोशिश कर रहे हैं. कहीं कोई दरार नहीं है विकास का पुख्ता करार है.
रविवार हुआ कैबिनेट विस्तार
बता दें कि सरकार पार्ट-टू में जेडीयू को कोई मंत्री पद नहीं मिला है. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार जेडीयू के तीन सांसदों को मंत्री बनाना था,लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उसके ठीक दो दिन बाद ही सीएम नीतीश ने अपनी सरकार का कैबिनेट विस्तार किया है.