पटना: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे. इस रैली में सीएम नीतीश समेत बिहार एनडीए के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि एनडीए की संकल्प रैली बीजेपी की हुंकार रैली से भी बड़ी रैली होगी.
इस रैली में लगभग 10 साल बाद पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार एक मंच पर मौजूद रहेंगे. दरअसल, 2010 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी (तब के गुजरात के सीएम) पंजाब के लुधियाना में चुनावी मंच को शेयर किया था. उसके बाद से अब तक दोनों (मोदी-नीतीश)एक मंच पर कई बार दिखे, लेकिन कभी भी चुनावी मंच शेयर नहीं किया.
2014 में एनडीए से अलग हो गए थे नीतीश
2014 लोकसभा चुनाव में पहले सीएम नीतीश जून 2013 में एनडीए से अलग हो गए थे और उनकी पार्टी बिहार में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ी थी. 2015 विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार आरजेडी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़े और बिहार में सरकार बनाई.
2017 में की 'घर वापसी'
नीतीश कुमार लगभग दो साल तक आरजेडी के साथ मिलकर बिहार में सरकार चलायी. लेकिन 2017 में भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर आरजेडी से अगस्त महीने में गठबंधन तोड़ दिया और फिर एनडीए में वापस आ गए.