ETV Bharat / state

बदला! क्या सच में नीतीश ने कटवाए BJP के बड़े नेताओं के टिकट?

पुतुल देवी, सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा और रेणु कुशवाहा कभी जेडीयू में हुआ करते थे. ऐसे में जब इस बार दावेदारी के बावजूद बीजेपी से टिकट नहीं मिले तो चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि नीतीश कुमार ने उनसे पुराना हिसाब बराबर कर लिया.

NDA
author img

By

Published : Mar 25, 2019, 6:07 PM IST

पटना: दावेदारी के बावजूद बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा, सम्राट चौधरी और पुतुल सिंह इस बार लोकसभा चुनाव में टिकट पाने में नाकाम रहे. सम्राट चौधरी और नीतीश मिश्रा तो फिलहाल शांत हैं, लेकिन पुतुल सिंह आक्रमक हैं. उन्होंने तो ऐलान भी कर दिया है कि वह बांका से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगी.

सम्राट चौधरी और भाई वीरेंद्र


सियासी गलियारों से लेकर आम जनमानस में ये चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि नीतीश कुमार ने इन नेताओं से पुराना हिसाब बराबर किया है. दरअसल पुतुल देवी, सम्राट चौधरी और नीतीश मिश्रा कभी जेडीयू में ही थे. जहां-जहां इनकी दावेदारी थी, वो तमाम सीटें या तो जेडीयू या एलजेपी के हिस्से गई हैं.


मसलन पुतुल देवी स्वभाविक तौर पर बांका से बीजेपी की दावेदार थीं. पहले भी वो सांसद रह चुकी हैं, मगर इस बार सीट शेयरिंग के तहत ये सीट जेडीयू के खाते में गई है. वहां से गिरीधारी यादव कैंडिडेट बनाए गए हैं. वहीं, नीतीश मिश्रा की तैयारी झंझारपुर में थी, लेकिन ये सीट भी भी जेडीयू ने झटक ली. जबकि सम्राट चौधरी की नजर खगड़िया पर थी, जो एलजेपी के हिस्से रही.


इस पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने दुश्मनों से ऐसे ही बदला लेते हैं. वे ये भी कहते हैं कि नीतीश कुमार ने ही उन्हें मंत्री नहीं बनने दिया. वे जोर देकर कहते हैं कि सीएम ने ही नीतीश मिश्रा, सम्राट चौधरी, हुकुम सिंह और रेणु कुशवाहा के टिकट कटवा दिए, क्योंकि ये लोग जेडीयू छोड़कर बीजेपी में गए थे.


हालांकि, बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहते हैं कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है. बीजेपी में काम करने का मौका मिला, यही बहुत है. जहां तक सवाल नीतीश कुमार का है तो बीजेपी में उनका दखल नहीं हो सकता.

पटना: दावेदारी के बावजूद बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा, सम्राट चौधरी और पुतुल सिंह इस बार लोकसभा चुनाव में टिकट पाने में नाकाम रहे. सम्राट चौधरी और नीतीश मिश्रा तो फिलहाल शांत हैं, लेकिन पुतुल सिंह आक्रमक हैं. उन्होंने तो ऐलान भी कर दिया है कि वह बांका से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगी.

सम्राट चौधरी और भाई वीरेंद्र


सियासी गलियारों से लेकर आम जनमानस में ये चर्चा जोर पकड़ने लगी है कि नीतीश कुमार ने इन नेताओं से पुराना हिसाब बराबर किया है. दरअसल पुतुल देवी, सम्राट चौधरी और नीतीश मिश्रा कभी जेडीयू में ही थे. जहां-जहां इनकी दावेदारी थी, वो तमाम सीटें या तो जेडीयू या एलजेपी के हिस्से गई हैं.


मसलन पुतुल देवी स्वभाविक तौर पर बांका से बीजेपी की दावेदार थीं. पहले भी वो सांसद रह चुकी हैं, मगर इस बार सीट शेयरिंग के तहत ये सीट जेडीयू के खाते में गई है. वहां से गिरीधारी यादव कैंडिडेट बनाए गए हैं. वहीं, नीतीश मिश्रा की तैयारी झंझारपुर में थी, लेकिन ये सीट भी भी जेडीयू ने झटक ली. जबकि सम्राट चौधरी की नजर खगड़िया पर थी, जो एलजेपी के हिस्से रही.


इस पर आरजेडी के मुख्य प्रवक्ता भाई बीरेंद्र ने बीजेपी और जेडीयू के रिश्तों पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपने दुश्मनों से ऐसे ही बदला लेते हैं. वे ये भी कहते हैं कि नीतीश कुमार ने ही उन्हें मंत्री नहीं बनने दिया. वे जोर देकर कहते हैं कि सीएम ने ही नीतीश मिश्रा, सम्राट चौधरी, हुकुम सिंह और रेणु कुशवाहा के टिकट कटवा दिए, क्योंकि ये लोग जेडीयू छोड़कर बीजेपी में गए थे.


हालांकि, बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहते हैं कि उन्हें कोई शिकायत नहीं है. बीजेपी में काम करने का मौका मिला, यही बहुत है. जहां तक सवाल नीतीश कुमार का है तो बीजेपी में उनका दखल नहीं हो सकता.

Intro:भारतीय जनता पार्टी के तीन उपाध्यक्ष चुनाव नहीं लड़ पाए नितेश मिश्रा सम्राट चौधरी और पुतुल सिंह कोबे टिकट होना पड़ा राजद ने नीतीश कुमार को कटघरे में खड़ा किया और कहा कि नीतीश कुमार के कारण तीनों नेताओं की टिकट कट गई


Body:भाजपा के उपाध्यक्ष रितेश मिश्रा सम्राट चौधरी और पुतुल सिंह इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर भाग्य नहीं आजमा पाए फिलहाल सम्राट चौधरी और नीतीश मिश्रा तो शांत है लेकिन पुतुल सिंह आक्रमक है भाजपा उपाध्यक्ष पुतुल सिंह ने ऐलान कर दिया है कि वह निर्दलीय बांका से चुनाव लड़ेंगी आपको बता दें कि बांका से जेडीयू के खाते में और वहां से गिरधारी यादव चुनाव लड़ रहे हैं


Conclusion:राजद के मुख्य प्रवक्ता भाई बिरेंद्र ने भाजपा जदयू के रिश्तो पर चुटकी ली है भाई बिरेंद्र ने कहा है कि नीतीश कुमार अपने दुश्मनों से ऐसे ही बदला लेते हैं राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार ने ही मुझे मंत्री नहीं बनने दिया और अब उनकी वजह से रितेश मिश्रा सम्राट चौधरी हुकुम सिंह और रेणु कुशवाहा को बेटी काटना पड़ा आपको बता दें कि यह चारों ऐसे नेता हैं जो जेडियो खेमे में तैयार हाल के दिनों में भाजपा में आए थे l
भाजपा के उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भारी मन से कहा कि मुझे पार्टी में काम करने का मौका मिला यह बहुत है जहां तक सवाल नीतीश कुमार का है तो भाजपा में उनकी दखल नहीं होती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.