पटनाः भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी रविवार को जनता दल युनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में हार के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नजर नहीं आने के सवाल पर कहा कि आरजेडी हार के बाद अब मंथन कर रही होगी. उन्हें नहीं पता कि तेजस्वी कहां हैं.
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से रूबरू होते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव कहां हैं, क्या कर रहे हैं ये उन्हें नहीं पता. हो सकता है आरजेडी हार के कारणों का मंथन कर रही हो. भवन निर्माण मंत्री ने तेजप्रताप के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आरजेडी का नेतृत्व अब कौन करेगा यह पार्टी का अंदरूनी मामला है.
पीके पर भी बोले
आगामी चुनाव में बंगाल में पीके के ममता बनर्जी के लिए रणनीति बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि इस पर जेडीयू सुप्रीमो नीतीश कुमार ने इस पर सब साफ कर दिया है. प्रशांत किशोर की अपनी कंपनी है और किसी भी पार्टी का प्रचार कर सकते हैं इससे जेडीयू का कोई लेना देना नहीं है.
कई राज्यों में चलेगा सदस्यता अभियान
अशोक चौधरी ने कहा जिस तरह से पार्टी ने बिहार में सदस्यता अभियान की शुरूआत कर दी है, वैसे ही बाकी राज्यों में भी पार्टी अपना विस्तार करेगी. अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू ने चुनाव जीते हैं और इसको लेकर कार्यकर्ता में काफी उत्साह है. झारखंड में भी चुनाव लड़ेंगे इस पर पार्टी फैसला करेगी.