नई दिल्ली/पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली स्थित आवास 6 कामराज लेन पर जेडीयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो रही है. बैठक में नवनिर्वाचित सांसद के अलावे राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी, सांसद ललन सिंह, संजय झा, गुलाम रसूल बलियावी सहित जेडीयू के कई बड़े नेता मौजूद हैं.
अहम रणनीति पर मंथन
सूत्रों के अनुसार केंद्र सरकार में जेडीयू की तरफ से कौन मंत्री होगा, इस पर बैठक में मंथन हो रहा है. साथ ही जेडीयू को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा कैसे मिले, इस पर भी गंभीरता से चर्चा हो रही है. वहीं अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी में विचार-विमर्श हो रहा है.
3 सांसद बन सकते हैं मंत्री
माना जा रहा है कि मोदी कैबिनेट में जेडीयू कोटे से 3 सांसदों को मंत्री बनाया जा सकता है. मुंगेर से सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का कैबिनेट मंत्री बनना तय है. वहीं, पूर्णिया से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए संतोष कुशवाहा भी केंद्रीय राज्यमंत्री बन सकते हैं. इसके अलावे जहानाबाद से सांसद चंद्रेश्वर चंद्रवंशी के नाम पर भी चर्चा चल रही है.