पटना: आईआईटी जेईई में ऑल इंडिया में 259वां रैंक लाने वाले पवन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार के साथ-साथ अपने मेंटर को दिया है. पवन गुवाहाटी जोन के थर्ड टॉपर हैं और ऑल इंडिया ओबीसी में उन्होंने 24वां रैंक हासिल किया है.
12वीं की परीक्षा में मिले 94.8 %
पवन के पिता बेकरी की दुकान चलाते हैं, जबकि मां गृहिणी हैं. गरीब परिवार से आने वाले पवन ने जेईई एडवांस के परीक्षा में अच्छी रैंक से उत्तीर्ण होकर अपने माता-पिता का सम्मान बढ़ाया है. पवन ने आईआईएससी बेंगलुरु भी क्वालिफाइड किया है. सीबीएसई से 12वीं की परीक्षा में पवन ने 94.8 फीसदी मार्क्स प्राप्त किया है. पवन ने इसी साल फिजिक्स केमिस्ट्री और एस्ट्रोनॉमी की ओलंपियाड में भी सफलता हासिल की है.
कंप्यूटर साइंस की करना चाहता है पढ़ाई
पवन ने अपनी सफलता के बारे में बताया कि वह क्लास के अलावा 5 से 6 घंटे घर पर पढ़ाई करता था. उन्होंने कहा कि वह आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहता है. आईआईटी की तैयारी कर रहे छात्रों को पवन ने संदेश दिया कि छात्रों को अपने आप पर भरोसा रखना चाहिए और पढ़ाई करते रहना चाहिए.
बेटे के रिजल्ट से पिता खुश
पवन के पिता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि अपने बेटे का यह रिजल्ट देख कर उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है. उन्होंने बताया कि वह ज्यादा समय तक किताबों के सामने नहीं बैठता है, लेकिन जितनी देर बैठता है पूरे मन से पढ़ाई करता है.
मां ने जाताई खुशी
पवन की मां मंजू देवी ने बताया कि अपने बेटे का रिजल्ट देख कर उन्हें बहुत खुशी महसूस हो रही है. सभी रिश्तेदार फोन कर बधाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हमें अपने बेटे पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है.