ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: छठे चरण के चुनाव का प्रचार समाप्त, 12 मई को इन 8 सीटों पर होगी वोटिंग - पश्चिमी चंपारण

रविवार को बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान होना है. इसके लिए आज शाम 6 बजे से चुनाव प्रचार भी थम गया है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : May 10, 2019, 6:51 PM IST

पटना: बिहार की 8 सीटों पर छठे चरण में वोटिंग होनी है. 12 मई को होने वाले चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब प्रत्याशी डोर टू डोर संपर्क में लग गए हैं. इस चरण के चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, वर्तमान केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

किन-किन सीटों पर होगी वोटिंग
छठे चरण में बिहार के 127 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. इस चरण में वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महराजगंज में रविवार को वोटिंग होगी. छठे चरण के बड़े चेहरों में राधामोहन सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह और जनार्दन सिंह सीग्रीवाल मैदान में हैं.

संवाददाता, पटना

कहां से कौन हैं प्रत्याशी:

  • वाल्मीकिनगर में कांग्रेस के शाश्वत केदार, जदयू के बैद्यनाथ प्रसाद महतो व बसपा के दीपक यादव.
  • शिवहर में राजद के सैयद फैसल अली व भाजपा की रमा देवी एवं बसपा के मुकेश कुमार झा.
  • पूर्वी चंपारण में भाजपा के राधामोहन सिंह एवं रालोसपा के आकाश सिंह.
  • पश्चिमी चंपारण में भाजपा के संजय जायसवाल व रालोसपा के ब्रजेश कुमार कुशवाहा.
  • सीवान में जदयू की कविता सिंह, भाकपा माले के अमरनाथ यादव व राजद की हिना शहाब.
  • महाराजगंज में भाजपा के जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, राजद के रणधीर सिंह, बसपा के अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव.
  • गोपालगंज में जदयू के डॉ. आलोक कुमार सुमन राजद के सुरेंद्र राम.
  • वैशाली में राजद के डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह, लोजपा की वीणा देवी.

चुनावी तैयारी
इस चरण में कुल 13,963 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में एक करोड़ 36 लाख 67 हजार 828 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण के चुनाव को लेकर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. पांचवें चरण वाले पांच संसदीय क्षेत्रों से सुरक्षाबलों को छठे चरण वाले मतदान क्षेत्रों में भेजा जा रहा है.

कहां कितने मतदाता

वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में कुल उम्मीदवार 13

  • कुल मतदाता-16 लाख 64 हजार 48
  • कुल पुरुष मतदाता- 8 लाख 93 हजार 428
  • कुल महिला मतदाता- 7 लाख 17 हजार 524
  • थर्ड जेंडर- 96
  • कुल मतदान केंद्र-1 हजार 701

बेतिया संसदीय क्षेत्र में कुल उम्मीदवार 9

  • कुल मतदाता- 16 लाख 63 हजार 130
  • कुल पुरुष मतदाता- 8 लाख 76 हजार 758
  • कुल महिला मतदाता- 7 लाख 54 हजार 309
  • थर्ड जेंडर- 63
  • कुल मतदान केंद्र-1 हजार 647

मोतिहारी संसदीय क्षेत्र में कुल उम्मीदवार 22

  • कुल मतदाता- 16 लाख 56 हजार 444
  • कुल पुरुष मतदाता- 8 लाख 81हजार 809
  • कुल महिला मतदाता- 7 लाख 74 हजार 609
  • थर्ड जेंडर- 26
  • कुल मतदान केंद्र - 1 हजार 611

शिवहर संसदीय क्षेत्र में कुल उम्मीदवार 18

  • कुल मतदाता- 16 लाख 84 हजार 794
  • कुल पुरुष मतदाता- 8 लाख 95 हजार 320
  • कुल महिला मतदाता- 7 लाख 89 हजार 406
  • थर्ड जेंडर- 68
  • कुल मतदान केंद्र-1 हजार 670

वैशाली संसदीय क्षेत्र में कुल उम्मीदवार 22

  • कुल मतदाता- 17 लाख 33 हजार 506
  • कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 3 हजार 61
  • कुल महिला मतदाता- 8 लाख 3 हजार 397
  • थर्ड जेंडर- 48
  • कुल मतदान केंद्र-1 हजार 803

गोपालगंज संसदीय क्षेत्र में कुल उम्मीदवार 13

  • कुल मतदाता- 18 लाख 37 हजार 357
  • कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 38 हजार 734
  • कुल महिला मतदाता- 8 लाख 98 हजार 550
  • थर्ड जेंडर- 73
  • कुल मतदान केंद्र-1 हजार 906

सिवान संसदीय क्षेत्र में कुल उम्मीदवार 19

  • कुल मतदाता- 17 लाख 94 हजार 383
  • कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 38 हजार 984
  • कुल महिला मतदाता- 8 लाख 55 हजार 346
  • थर्ड जेंडर- 53
  • कुल मतदान केंद्र -1 हजार 787

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में कुल उम्मीदवार 11

  • कुल मतदाता- 18 लाख 914
  • कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 50 हजार 889
  • कुल महिला मतदाता- 8 लाख 49 हजार 976
  • थर्ड जेंडर- 49
  • कुल मतदान केंद्र -1 हजार 848

पटना: बिहार की 8 सीटों पर छठे चरण में वोटिंग होनी है. 12 मई को होने वाले चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब प्रत्याशी डोर टू डोर संपर्क में लग गए हैं. इस चरण के चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, वर्तमान केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

किन-किन सीटों पर होगी वोटिंग
छठे चरण में बिहार के 127 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. इस चरण में वाल्मीकि नगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महराजगंज में रविवार को वोटिंग होगी. छठे चरण के बड़े चेहरों में राधामोहन सिंह, रघुवंश प्रसाद सिंह और जनार्दन सिंह सीग्रीवाल मैदान में हैं.

संवाददाता, पटना

कहां से कौन हैं प्रत्याशी:

  • वाल्मीकिनगर में कांग्रेस के शाश्वत केदार, जदयू के बैद्यनाथ प्रसाद महतो व बसपा के दीपक यादव.
  • शिवहर में राजद के सैयद फैसल अली व भाजपा की रमा देवी एवं बसपा के मुकेश कुमार झा.
  • पूर्वी चंपारण में भाजपा के राधामोहन सिंह एवं रालोसपा के आकाश सिंह.
  • पश्चिमी चंपारण में भाजपा के संजय जायसवाल व रालोसपा के ब्रजेश कुमार कुशवाहा.
  • सीवान में जदयू की कविता सिंह, भाकपा माले के अमरनाथ यादव व राजद की हिना शहाब.
  • महाराजगंज में भाजपा के जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, राजद के रणधीर सिंह, बसपा के अनिरुद्ध प्रसाद उर्फ साधु यादव.
  • गोपालगंज में जदयू के डॉ. आलोक कुमार सुमन राजद के सुरेंद्र राम.
  • वैशाली में राजद के डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह, लोजपा की वीणा देवी.

चुनावी तैयारी
इस चरण में कुल 13,963 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस चरण में एक करोड़ 36 लाख 67 हजार 828 लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण के चुनाव को लेकर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी. पांचवें चरण वाले पांच संसदीय क्षेत्रों से सुरक्षाबलों को छठे चरण वाले मतदान क्षेत्रों में भेजा जा रहा है.

कहां कितने मतदाता

वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र में कुल उम्मीदवार 13

  • कुल मतदाता-16 लाख 64 हजार 48
  • कुल पुरुष मतदाता- 8 लाख 93 हजार 428
  • कुल महिला मतदाता- 7 लाख 17 हजार 524
  • थर्ड जेंडर- 96
  • कुल मतदान केंद्र-1 हजार 701

बेतिया संसदीय क्षेत्र में कुल उम्मीदवार 9

  • कुल मतदाता- 16 लाख 63 हजार 130
  • कुल पुरुष मतदाता- 8 लाख 76 हजार 758
  • कुल महिला मतदाता- 7 लाख 54 हजार 309
  • थर्ड जेंडर- 63
  • कुल मतदान केंद्र-1 हजार 647

मोतिहारी संसदीय क्षेत्र में कुल उम्मीदवार 22

  • कुल मतदाता- 16 लाख 56 हजार 444
  • कुल पुरुष मतदाता- 8 लाख 81हजार 809
  • कुल महिला मतदाता- 7 लाख 74 हजार 609
  • थर्ड जेंडर- 26
  • कुल मतदान केंद्र - 1 हजार 611

शिवहर संसदीय क्षेत्र में कुल उम्मीदवार 18

  • कुल मतदाता- 16 लाख 84 हजार 794
  • कुल पुरुष मतदाता- 8 लाख 95 हजार 320
  • कुल महिला मतदाता- 7 लाख 89 हजार 406
  • थर्ड जेंडर- 68
  • कुल मतदान केंद्र-1 हजार 670

वैशाली संसदीय क्षेत्र में कुल उम्मीदवार 22

  • कुल मतदाता- 17 लाख 33 हजार 506
  • कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 3 हजार 61
  • कुल महिला मतदाता- 8 लाख 3 हजार 397
  • थर्ड जेंडर- 48
  • कुल मतदान केंद्र-1 हजार 803

गोपालगंज संसदीय क्षेत्र में कुल उम्मीदवार 13

  • कुल मतदाता- 18 लाख 37 हजार 357
  • कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 38 हजार 734
  • कुल महिला मतदाता- 8 लाख 98 हजार 550
  • थर्ड जेंडर- 73
  • कुल मतदान केंद्र-1 हजार 906

सिवान संसदीय क्षेत्र में कुल उम्मीदवार 19

  • कुल मतदाता- 17 लाख 94 हजार 383
  • कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 38 हजार 984
  • कुल महिला मतदाता- 8 लाख 55 हजार 346
  • थर्ड जेंडर- 53
  • कुल मतदान केंद्र -1 हजार 787

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में कुल उम्मीदवार 11

  • कुल मतदाता- 18 लाख 914
  • कुल पुरुष मतदाता- 9 लाख 50 हजार 889
  • कुल महिला मतदाता- 8 लाख 49 हजार 976
  • थर्ड जेंडर- 49
  • कुल मतदान केंद्र -1 हजार 848
Intro:बिहार की 8 सीटों पर छठे चरण में वोटिंग होनी है। 12 मई को होने वाले चुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज समाप्त हो गया। छठे चरण में केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह के साथ जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और रघुवंश सिंह जैसे कद्दावर नेता भी भाग्य आजमा रहे हैं।


Body:बिहार में 12 मई को दिन 8 सीटों पर मतदान होना है, उनके लिए चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो गया। 12 मई को छठे चरण में बिहार में सीवान, गोपालगंज, महाराजगंज, वैशाली, शिवहर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और वाल्मीकि नगर में मतदान होगा। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद अब प्रत्याशी डोर टू डोर संपर्क में लग गए हैं। छठे चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर होगी। उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, वर्तमान केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह और जनार्दन सिंह सिग्रीवाल प्रमुख हैं।



Conclusion:पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.