पटनाः सरस्वती पूजा के मौके पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने राजधानी कई पूजा पंडालो का निरीक्षण कर मां सरस्वती के दर्शन किए. पंडालो के साथ-साथ वे पटना के कई हॉस्टल भी पहुंचे. जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए छात्रों से मुलाकात भी की.
बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे राजधानी में घूम-घूम कर विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. सरस्वती पूजा के दौरान किसी तरह की हताहत ना हो वे इसलिए वे खुद पूजा पंडालों में पहुंच कर निरीक्षण कर रहे हैं. दलदली रोड स्थित पूजा पंडाल में पहुंचे गुप्तेश्वर पांडे ने लोगों से बिहार को अपराध मुक्त करने की अपील की.
गुप्तेश्वर पांडे ने सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि लोग बाहर बिहार को बदनाम करते हैं, लेकिन यह वीरों और महापुरूषों की धरती है. इसको हमें सजाना-सवांरना है. उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि बिहार के युवा अपराधिक प्रवृतियों से दूर रहें.