पटना: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक (सत्र 2019-20) और इंटर वार्षिक परीक्षा (सत्र 2018-20) के परीक्षार्थियों को रजिस्ट्रेशन का एक और मौका दिया है. जिन परीक्षार्थियों ने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, वे 25 मई तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ शुल्क जमा कर सकते हैं.
25 मई अंतिम तारीख
बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि वर्ष 2020 मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से वंचित विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन और विलंब शुल्क जमा करने की तारीख 25 मई 2019 तय की गई है.
ये हैं लेट फीस की तारीखें
यदि किसी वजह से विस्तारित अवधि तक किसी विद्यार्थी का शुल्क जमा नहीं हो पाता है, तो वैसी स्थिति में रजिस्ट्रेशन कराए हुए विद्यार्थी 27 मई 2019 तक शुल्क जमा करा सकते हैं. वहीं, इंटर के ऐसे छात्रों के लिए शुल्क जमा करने की तिथि 30 मई तय की गयी है.