ETV Bharat / state

BJP ने राबड़ी को भेजा इफ्तार का न्योता, क्या शामिल होंगे तेज-तेजस्वी? - Tejaswi Yadav

बीजेपी की ओर से सुमो ने राबड़ी देवी, तेजस्वी और तेज प्रताप को भी दावत-ए-इफ्तार में आने का न्योता दिया है.क्या राजनीतिक कटुता भूल कर आरजेडी इस दावत में शामिल होगी.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 9:55 AM IST

पटना: सत्ता के गलियारे में इन दिनों इफ्तार पॉलिटिक्स का दौर चल रहा है. रमजान के पाक महीने में राजनीतिक पार्टियां इफ्तार का आयोजन कर रही है. बीजेपी ने भी रविवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ये न्योता भेजा है. पार्टी शम्शुल होदा मदरसा में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन करेगी.

राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप को भी मिला न्योता
खास बात यह है कि बीजेपी की ओर से सुमो ने राबड़ी देवी, तेजस्वी और तेज प्रताप को भी दावत में आने के लिए आंमत्रित किया है. पर सवाल यह है कि क्या राजनीतिक कटुता भूल कर आरजेडी इस दावत में शामिल होगी.

rjd invitation card
राबड़ी देवी की ओर से भेजा गया आरजेडी का निमंत्रण पत्र

RJD ने भी राबड़ी देवी की ओर से भेजा था न्योता
बता दें कि इससे पहले शनिवार को आरजेडी की ओर से भी कई नेता और विधायकों इफ्तार की दावत का न्योता भेजा गया था. हालांकि यह पहला मौका था जब आरजेडी के दावत निमंत्रण पत्र से तेजस्वी और तेज दोनों का नाम गायब था. दावत-ए-इफ्तार का न्योता राबड़ी देवी की ओर से दिया गया है.

पटना: सत्ता के गलियारे में इन दिनों इफ्तार पॉलिटिक्स का दौर चल रहा है. रमजान के पाक महीने में राजनीतिक पार्टियां इफ्तार का आयोजन कर रही है. बीजेपी ने भी रविवार को दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया है. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ये न्योता भेजा है. पार्टी शम्शुल होदा मदरसा में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन करेगी.

राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप को भी मिला न्योता
खास बात यह है कि बीजेपी की ओर से सुमो ने राबड़ी देवी, तेजस्वी और तेज प्रताप को भी दावत में आने के लिए आंमत्रित किया है. पर सवाल यह है कि क्या राजनीतिक कटुता भूल कर आरजेडी इस दावत में शामिल होगी.

rjd invitation card
राबड़ी देवी की ओर से भेजा गया आरजेडी का निमंत्रण पत्र

RJD ने भी राबड़ी देवी की ओर से भेजा था न्योता
बता दें कि इससे पहले शनिवार को आरजेडी की ओर से भी कई नेता और विधायकों इफ्तार की दावत का न्योता भेजा गया था. हालांकि यह पहला मौका था जब आरजेडी के दावत निमंत्रण पत्र से तेजस्वी और तेज दोनों का नाम गायब था. दावत-ए-इफ्तार का न्योता राबड़ी देवी की ओर से दिया गया है.

Intro:Body:

बिहार न्यूज,  पटना,  इफ्तार पॉलिटिक्स, रमजान,  दावत-ए-इफ्तार,  इफ्तार पॉलिटिक्स, सुशील मोदी, बीजेपी, आरजेडी, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव,Bihar News, Patna, Iftar Politics, Ramzan, Dove-E-Ittar, Iftar Politics, Sushil Modi, BJP, RJD, Rabri Devi, Taski Yadav, Sharad Pratap Yadav,


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.