पटना: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. नेता प्रिपक्ष तेजस्वी यादव अब तक नदादर दिखें. इसी कड़ी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया. मॉनसून सत्र से पहले तेजस्वी यादव के नहीं लौटने पर भाजपा ने विपक्ष पर तंज कसा है.
नदारद हैं तेजस्वी
बीजेपी मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी के गायब रहने से आरजेडी के लोग परेशान हैं. उन्हें लगातार खोजने का प्रयास भी कर रहे हैं. राजद को बचाना है तो तेजस्वी का होना जरुरी है. विजय सिन्हा ने कहा कि लोकसभा में मिली हार के बाद आरजेडी को उभरने की कोशिश करें. तेजप्रताप यादव लोगों के बीच मौजूद हैं. ऐसे में तेजस्वी का होना काफी जरुरी था.
धारा 370 पर पार्टी कर रही प्रयास
धारा 370 हटाने को लेकर जेडीयू का बाीजेपी को समर्थन को लेकर मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर सुशील मोदी लगातार कोशिश कर रहे है. हालांकि, जेडीयू का शुरू से ही धारा 370 को नहीं हटाने का स्टैंड रहा है. जेडीयू नेता श्याम रजक ने भी इस मुद्दे पर बात करने को लेकर साफ इंकार कर दिया था. लेकिन, पार्टी कोशिश कर रही है. बीजेपी के सभी बड़े नेता इस मुद्दे पर जेडीयू से फिर से बातचीत करेगी.