पटना: बिहार का सियासी पारा इन दिनों गर्म है. राहुल गांधी ने सुपौल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार आएगी तो चौकीदार जेल में जाएंगे. इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि राजनीतिक रूप से उन्होंने जो कुछ भी टिप्पणी की है शायद वह अपने मन की बात कह रहे हैं. जिस राजनीतिक पार्टी के पिछले दो दशक का इतिहास रहा है और पिछली सरकार से बाहर जाने का उनका मुख्य कारण भ्रष्टाचार था. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए रुडी ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा हो या पी. चिदंबरम उनके पार्टी के लोगों की लंबी सूची है जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. ऐसी स्थिति में उनका यह बयान उनकी हताशा को दर्शाता है.
'एनडीए सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं'
राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि पूरे देश में लोगों ने देखा है कि एनडीए के सरकार के पिछले 5 वर्ष में कोई भ्रष्टाचार का दाग नहीं लगा है. राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि एनडीए के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रही है और इस बार की स्थिति अच्छी है.
अब्दुल बारी सिद्दीकी के बयान पर साधा निशाना
वहीं, एक अन्य सवाल पूछे जाने पर कि आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा है कि उन्हें वंदे मातरम बोलने से परहेज है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि ये कोई आश्चर्य का विषय नहीं होना चाहिए. यह उनका राजनीतिक सिद्धांत है. उन्होंने कहा कि देश में रहने वाले अगर वंदे मातरम ना कहें तो फिर देश को तय करना होगा कि वह कहां के लिए उचित है और उन्हें कहां रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस संविधान के तहत व शपथ लेते हैं और वह वंदे मातरम कहने से परहेज करते हैं तो इस पर कोई राजनीतिक व्यक्ति टिप्पणी नहीं करेगा देश के लोग ही कुछ कहेंगे.
राहुल गांधी की डिग्री पर ली चुटकी
वहीं, राहुल गांधी की डिग्री मुद्दे पर राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि इसमें तो कोई शक ही नहीं है कि उनका डिग्री शुरू से ही विवादों के घेरे में रहा है. राहुल गांधी की डिग्री का जो विषय है यह देश में बहुत दिनों से चर्चित था और स्वाभाविक है कि जब इसकी चर्चाएं होंगी तो चुनाव आयोग संज्ञान लेगा.