पटना: बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने 8 हत्या की घटना को अंजाम दिया है. वहीं, कई जगहों पर गोलीबारी के साथ-साथ अपहरण और लूट की वारदातें भी सामने आई हैं. पिछले 24 घंटे में हुई इन वारदातों ने सुशासन के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी है.
राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बिहार के नए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि मैं आपको विश्वास दिला सकता हूं कि अपराधी बच नहीं पाएंगे. हम उनका पता लगा लेंगे और उन्हें सजा देंगे. उन्होंने कहा कि इसका उदाहरण मुजफ्फरपुर में कल एक अपराधी का एनकाउंटर है.
गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि 12 करोड़ की आबादी में, 3 घटनाएं हुईं हैं. जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे, किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए. पुलिस जरूरत पड़ने पर जवाबी कार्रवाई करेगी.