पटना: सूबे के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए बनाई गई ओपीडी की हालत बद से बदतर है. इसकी शुरूआत तो वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के सेवा के लिए की गई थी, लेकिन अब ये महज दिखावा साबित हो रहा है.
ठप पर गई ओपीडी
पीएमसीएच में राज्य भर से हजारों मरीज इलाज के लिए यहां आते हैं. इसको लेकर मरीजों के बढ़ते हुए दबाव को देखते हुए वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों के लिए अलग से ओपीडी की व्यवस्था की गई थी. इस ओपीडी की शुरुआत तो हुई लेकिन कुछ महीनों के बाद ही ये ओपीडी अब ठप पर गई. ये ओडीपी अब कागजों पर ही सिमट कर रह गई हैं.
डॉक्टरों की चलती है मनमानी
इस ओपीडी में डॉक्टर नदारद रहते हैं. डॉक्टर ड्यूटी में आते ही नहीं हैं. वहीं, अस्पताल सूत्रों कि मानें तो कुछ सिनियर तो डॉक्टर और अधिक्षक कि बातों और निर्देश को भी नहीं मानते हैं. इससे अस्पताल प्रशासन भी परेशान रहता है. यही नहीं पीएमसीएच में सिनियर चिकित्सकों कि मनमानी इतनी बढ़ गई है कि अधीक्षक के दिए गए निर्देश को भी वो वैल्यू नहीं देते हैं.
जल्द दुरुस्त होगी व्यव्स्था-अधीक्षक
वहीं, पीएमसीएच के अधीक्षक के अनुसार शाम की ओपीडी में मरीजों की संख्या कम रहती है. लेकिन यह व्यवस्था जल्द ही दुरुस्त कर ली जाएगी और ये फिर से सुचारू रूप से चलने लगेगा.