ETV Bharat / state

पैसा लेने बक्सर पहुंचा युवक, बाइक सवार अपराधियों ने सिर में मार दी गोली - ETV Bihar News

बक्सर में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Buxar) कर दी है. पुलिस ने संदेह के आधार पर घटना स्थल पर मौजूद मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में लिया है. पूछताछ के दौरान दोनों दोस्तों ने घटना के संबंध में क्या कुछ बताया. पढ़ें पूरी खबर में..

Youth shot dead in Buxar
Youth shot dead in Buxar
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 5:03 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में बाइक सवार अपराधियों (Bike Rider Criminals) का तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के सिकरौल नहर मार्ग स्थित 11 नंबर लख के पास का है. यहां बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead) कर दी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मृतक युवक को सदर अस्पताल (Sadar Hospital In Buxar) में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें - पटना में अपराधियों ने घेरकर दो कार सवारों को गोलियों से भून डाला

मृतक किसान का एक एकलौता पुत्र था. जिसकी पहचान कोरान सरैया थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी 25 वर्षीय दुर्गेश सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुर्गेश सिंह को किसी ने बक्सर फोन करके बुलाया था. जब वह बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा तो बाइक सवार अपराधियों ने सर में नजदीक से गोली मार दी. हालांकि उस दौरान मृतक के बाइक पर उसके दो अन्य दोस्त भी सवार थे, जिनको संदेह के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुराने सदर अस्पताल भेजा.

देखें वीडियो

प्रत्यक्षदर्शी मृतक के दोनों दोस्तों की माने तो, किसी ने पैसा देने के लिए फोन पर बातकर बुलाया था. उसके बाद रास्ते में ही उसको अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद हमलोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि, दुर्गेश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, उसके बाद भी उसकी हत्या क्यो कर दी गई समझ से परे है.

इस घटना को लेकर सदर अस्पताल के डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि, कुछ लोग गोली लगे एक व्यक्ति को लेकर सदर अस्पताल में आये थे, जिनके सर में गोली लगी थी, अस्पताल आने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि उसे कितनी गोली लगी है. गौरतलब है कि इस घटना की फोन पर पुष्टि करते हुए बक्सर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पुरे मामले से पर्दा उठाया जाएगा.

यह भी पढ़ें - सीतामढ़ी में वृद्ध की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें - भागलपुर के नवगछिया में युवक की गोली मारकर हत्या

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बक्सर: बिहार के बक्सर जिले में बाइक सवार अपराधियों (Bike Rider Criminals) का तांडव जारी है. ताजा मामला जिले के सिकरौल नहर मार्ग स्थित 11 नंबर लख के पास का है. यहां बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead) कर दी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में मृतक युवक को सदर अस्पताल (Sadar Hospital In Buxar) में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. पुलिस ने संदेह के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लिया है.

यह भी पढ़ें - पटना में अपराधियों ने घेरकर दो कार सवारों को गोलियों से भून डाला

मृतक किसान का एक एकलौता पुत्र था. जिसकी पहचान कोरान सरैया थाना क्षेत्र के बैरिया गांव निवासी 25 वर्षीय दुर्गेश सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दुर्गेश सिंह को किसी ने बक्सर फोन करके बुलाया था. जब वह बक्सर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के पास पहुंचा तो बाइक सवार अपराधियों ने सर में नजदीक से गोली मार दी. हालांकि उस दौरान मृतक के बाइक पर उसके दो अन्य दोस्त भी सवार थे, जिनको संदेह के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पुराने सदर अस्पताल भेजा.

देखें वीडियो

प्रत्यक्षदर्शी मृतक के दोनों दोस्तों की माने तो, किसी ने पैसा देने के लिए फोन पर बातकर बुलाया था. उसके बाद रास्ते में ही उसको अपराधियों ने गोली मार दी. जिसके बाद हमलोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतक के पड़ोसियों ने बताया कि, दुर्गेश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, उसके बाद भी उसकी हत्या क्यो कर दी गई समझ से परे है.

इस घटना को लेकर सदर अस्पताल के डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि, कुछ लोग गोली लगे एक व्यक्ति को लेकर सदर अस्पताल में आये थे, जिनके सर में गोली लगी थी, अस्पताल आने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा कि उसे कितनी गोली लगी है. गौरतलब है कि इस घटना की फोन पर पुष्टि करते हुए बक्सर पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पुरे मामले से पर्दा उठाया जाएगा.

यह भी पढ़ें - सीतामढ़ी में वृद्ध की गोली मारकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें - भागलपुर के नवगछिया में युवक की गोली मारकर हत्या

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.