बक्सरः जिले में मॉब लिंचिंग की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कांट पंचायत के बाबू डेरा में चोरी करने गए चार युवकों में से 2 की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी. जिससे एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे को बचा लिया. जिसका इलाज बक्सर सदर अस्पताल में चल रहा है.
मौके पर हुई युवक की मौत
इस घटना में घायल युवक ने बताया कि देर रात हम लोग चार व्यक्ति मिलकर चोरी करने गए थे. जिसमें दो मौके से फरार हो गया. मुझे और मेरे चचेरे भाई की ग्रामीणों ने पकड़ कर खूब पिटाई की. मेरी आंखों के सामने ही मेरे चाचा के लड़के की मौत हो गई. पुलिस मुझे छुड़ाकर अस्पताल ले आई. मृत युवक की पत्नी ने बताया कि मेरे पति शराब पीते थे, लेकिन वहां कैसे चले गए इसकी हमें कोई जानकारी नहीं हैं.
एक युवक को पुलिस ने बचाया
वहीं, घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे परसपुर थाना के एसआई शीतला बख्श ने बताया कि ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कांट पंचायत अंतर्गत बाबू डेरा में चोरी करने गए चार युवकों में से 2 को ग्रामीणों ने पकड़कर पिटाई की. सूचना मिलने के बाद ब्रह्मपुर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को ग्रामीणों से मुक्त कराया. जबकि दूसरे युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.