ETV Bharat / state

बक्सर में जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत कार्य शुरू, जमीन पर उतारने में जुटा प्रशासन - latest news

जल जीवन हरियाली मिशन के तहत जिले के लिए लगभग 300 योजनाओं की तकनीकी प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. प्रथम चरण में चयनित योजनाओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

buxar
buxar
author img

By

Published : Feb 17, 2020, 1:41 PM IST

बक्सर: राज्य सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान को जमीन पर उतारने के लिए ग्रामीण विकास विभाग और जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. इस योजना को गति देने के लिए जिले के कई प्रखंड का चयन किया गया है. इस योजना के तहत जिले के डुंमराव, इटाढ़ी और ब्राह्मपुर प्रखंड में सबसे अधिक योजनाओं का चयन किया गया है, जबकि चौगाई और चक्की प्रखंड में सबसे कम योजना का चयन हुआ है.

राज्य सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली मिशन के तहत जिले के लिए लगभग 300 योजनाओं की तकनीकी प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. प्रथम चरण में चयनित योजनाओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. राज्य सरकार के इस योजना को लेकर बक्सर सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार की यह योजना जमीन पर उतर गया तो, दुनिया के लिए नजीर साबित होगा.

buxar
पौधा-रोपन करते सीएम

जल जीवन हरियाली योजना के तहत प्रखंडवार इतनी राशि होगी खर्च

  • जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बक्सर प्रखंड में 6 पोखर, एक आहार, 10 पइन, 37 सोक पिट, 19 रैन वाटर हार्वेस्टिंग और पौधारोपण की 45 योजनाओं का चयन किया गया है, जिसपर 146.19 लाख की राशि खर्च की जाएगी.
  • ब्राह्मपुर प्रखंड में 11 पोखर, 6 आहार, 11 पइन, 35 सोक पिट, 20 रेन वाटर हार्वेस्टिंग और 70 पौधा रोपण की योजनाओं का चयन किया गया, जिस पर 231.37 लाख की राशि खर्च होगी.
  • चक्की प्रखंड में 5 पोखर, 5 सोक पिट, 4 रेन वाटर हार्वेस्टिंग, 17 पौधा रोपण की योजनाओं का चयन किया गया है, जिस पर 12.52 लाख की राशि खर्च होगी.
    buxar
    संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, विधायक
  • चौगाई प्रखंड में 2 पोखर, 2 आहर, 6 पइन, 5 सोक पिट, 5 रेन वाटर हार्वेस्टिंग और 10 पौधा रोपण की योजनाओं का चयन किया गया है. जिस पर 21.72 लाख की राशि खर्च होगी.
  • चौसा प्रखंड-35 पोखर,18 सोक पिट,22 रेन वाटर हार्वेस्टिंग,एवं 40 पौधा रोपण की योजना चयन किया गया है, जिसपर 176.63 लाख की राशि खर्च होगी.
  • डुमराव प्रखंड में 12 पोखर, 6 आहर, 10 पइन, 32 सोक पिट, 15 रेन वाटर हार्वेस्टिंग और 36 पौधा रोपण की योजना चयनित है, जिसपर 134.77 लाख की राशि खर्च होगी.
  • इटाढ़ी प्रखंड में 15 पोखर, 111 पइन, सोक पिट, 46 रेन वाटर हार्वेस्टिंग और 30 पौधा रोपण की योजना चयन किया गयाहै, जिसपर 362.01 लाख की राशि खर्च होगी.
    पेश है रिपोर्ट
  • नावानगर प्रखंड के लिए 23 पोखर, 29 पइन, 22 सोक पिट, 26 रेन वाटर हार्वेस्टिंग और 47 पौधा रोपण की योजनाओं का चयन किया गया है, जिस पर 203.66 लाख की राशि खर्च होगी.
  • होगीराजपुर प्रखंड में 43 पोखर, 76 पइन, 51 सोक पिट, 36 रेन वाटर हार्वेस्टिंग और 19 पौधा रोपण की योजनाओं का चयन किया गया है, जिसपर 297.30 लाख की राशि खर्च होगी.
  • सिमरी प्रखंड में 28 पोखर,4 पइन,9 सोक पिट,15 रेन वाटर हार्वेस्टिंग, 82 पौधा रोपण की योजनाओं का चयन किया गया है, जिसपर 230.82 लाख की राशि खर्च होगी.
  • केसठ प्रखंड में 6 पोखर, 8 पइन, 7 सोक पीट, 5 रेन वाटर हार्वेस्टिंग, 42 पौधा रोपण की योजनाएं चयन किया गया है, जिसपर 66.52 लाख की राशि खर्च होगी.

बक्सर: राज्य सरकार के जल जीवन हरियाली अभियान को जमीन पर उतारने के लिए ग्रामीण विकास विभाग और जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. इस योजना को गति देने के लिए जिले के कई प्रखंड का चयन किया गया है. इस योजना के तहत जिले के डुंमराव, इटाढ़ी और ब्राह्मपुर प्रखंड में सबसे अधिक योजनाओं का चयन किया गया है, जबकि चौगाई और चक्की प्रखंड में सबसे कम योजना का चयन हुआ है.

राज्य सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली मिशन के तहत जिले के लिए लगभग 300 योजनाओं की तकनीकी प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है. प्रथम चरण में चयनित योजनाओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. राज्य सरकार के इस योजना को लेकर बक्सर सदर कांग्रेस विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार की यह योजना जमीन पर उतर गया तो, दुनिया के लिए नजीर साबित होगा.

buxar
पौधा-रोपन करते सीएम

जल जीवन हरियाली योजना के तहत प्रखंडवार इतनी राशि होगी खर्च

  • जल जीवन हरियाली अभियान के तहत बक्सर प्रखंड में 6 पोखर, एक आहार, 10 पइन, 37 सोक पिट, 19 रैन वाटर हार्वेस्टिंग और पौधारोपण की 45 योजनाओं का चयन किया गया है, जिसपर 146.19 लाख की राशि खर्च की जाएगी.
  • ब्राह्मपुर प्रखंड में 11 पोखर, 6 आहार, 11 पइन, 35 सोक पिट, 20 रेन वाटर हार्वेस्टिंग और 70 पौधा रोपण की योजनाओं का चयन किया गया, जिस पर 231.37 लाख की राशि खर्च होगी.
  • चक्की प्रखंड में 5 पोखर, 5 सोक पिट, 4 रेन वाटर हार्वेस्टिंग, 17 पौधा रोपण की योजनाओं का चयन किया गया है, जिस पर 12.52 लाख की राशि खर्च होगी.
    buxar
    संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, विधायक
  • चौगाई प्रखंड में 2 पोखर, 2 आहर, 6 पइन, 5 सोक पिट, 5 रेन वाटर हार्वेस्टिंग और 10 पौधा रोपण की योजनाओं का चयन किया गया है. जिस पर 21.72 लाख की राशि खर्च होगी.
  • चौसा प्रखंड-35 पोखर,18 सोक पिट,22 रेन वाटर हार्वेस्टिंग,एवं 40 पौधा रोपण की योजना चयन किया गया है, जिसपर 176.63 लाख की राशि खर्च होगी.
  • डुमराव प्रखंड में 12 पोखर, 6 आहर, 10 पइन, 32 सोक पिट, 15 रेन वाटर हार्वेस्टिंग और 36 पौधा रोपण की योजना चयनित है, जिसपर 134.77 लाख की राशि खर्च होगी.
  • इटाढ़ी प्रखंड में 15 पोखर, 111 पइन, सोक पिट, 46 रेन वाटर हार्वेस्टिंग और 30 पौधा रोपण की योजना चयन किया गयाहै, जिसपर 362.01 लाख की राशि खर्च होगी.
    पेश है रिपोर्ट
  • नावानगर प्रखंड के लिए 23 पोखर, 29 पइन, 22 सोक पिट, 26 रेन वाटर हार्वेस्टिंग और 47 पौधा रोपण की योजनाओं का चयन किया गया है, जिस पर 203.66 लाख की राशि खर्च होगी.
  • होगीराजपुर प्रखंड में 43 पोखर, 76 पइन, 51 सोक पिट, 36 रेन वाटर हार्वेस्टिंग और 19 पौधा रोपण की योजनाओं का चयन किया गया है, जिसपर 297.30 लाख की राशि खर्च होगी.
  • सिमरी प्रखंड में 28 पोखर,4 पइन,9 सोक पिट,15 रेन वाटर हार्वेस्टिंग, 82 पौधा रोपण की योजनाओं का चयन किया गया है, जिसपर 230.82 लाख की राशि खर्च होगी.
  • केसठ प्रखंड में 6 पोखर, 8 पइन, 7 सोक पीट, 5 रेन वाटर हार्वेस्टिंग, 42 पौधा रोपण की योजनाएं चयन किया गया है, जिसपर 66.52 लाख की राशि खर्च होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.