बक्सरः ट्रेन में सफर कर रही एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. महिला का नाम ज्योती देवी है, वह उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद की रहने वाली है. वह अपने पती हृदेश के साथ पूर्वा एक्सप्रेस से कानपुर जा रही थी.
ट्रेन में सफर कर रही महिला ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म
ज्योती देवी अपने पती हृदेश के साथ पूर्वा एक्सप्रेस से कानपुर जा रही थी. इसी बीच आरा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचने पर महिला को प्रसव पीड़ा शुरु हो गया. जिसके बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों ने इसकी सूचना दानापुर कंट्रोल रूम में दी. इसकी सूचना मिलने पर आरपीएफ के जवानों ने बक्सर स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने से पहले ही स्टेशन पर महिला डॉक्टर की व्यवस्था की. यहां महिला ने डॉक्टर की देख-रेख में स्टेशन पर ही जुड़वा बच्चे को जन्म दिया.
आरपीएफ के जवानों ने जच्चा बच्चा को पहुंचाया अस्पताल
प्राथमिक उपचार के बाद रेल पुलिस के जवानों ने जच्चा बच्चा दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. वहीं, ट्रेन में सफर कर रहे महिला के पति हृदेश ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के रहने वाले है. दुर्गापुर से वह पूर्वा एक्सप्रेस में बैठकर कानपुर जा रहे थे ,इसी बीच उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गया.
वहीं, सदर अस्पताल में जच्चा बच्चा का इलाज कर रही महिला डॉक्टर गीता कुमारी ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थय है. फिलहाल इनकी देखभाल की जरूरत है. इसलिए इन्हें यहां भर्ती कर लिया गया है.