बक्सरः बिहार के बक्सर में सड़क हादसे में महिला की मौत (Woman died in accident in Buxar) हो गई. घटना जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के निकृष गांव के समीप हुई. मृत महिला अपने बेटे के बाइक पर बैठकर मायके जा रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक ब्रेकर पर उछल गई. जिससे महिला सड़क पर गिर गई. इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने महिला को कुचल दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी. पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ेंः बक्सर में डम्पर के नीचे आयी लग्जरी कार और ई-रिक्शा, बाल-बाल बचे सवार, देखें VIDEO
मायके जाने के दौरान हादसाः मृतक की पहचान बनारपुर गांव निवासी शिला देवी (45) पति वंश नरायण राम के रूप में हुई है. पुत्र कर्मा राम ने बताया कि वह मां के साथ बाइक पर सवार होकर कैमूर जिले के बगाढ़ी गांव जा रही थे. निकृष गांव के समीप ब्रेककर पर बाइक उछल गई, जिससे बाइक अनियन्त्रित हो गई. मां सड़क पर गिर गई. जब तक उठाने के लिए गए इतने में पीछे से आ रही तेज रफ्तात कार ने मां को कुचल दिया. स्थानीय लोगों ने कार का पीछा भी किया लेकिन वह भागने में सफल रहा.
सड़क जाम कर प्रदर्शनः घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मोहनिया मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत करने का प्रयास किया लेकिन लोग मानने के लिए तैयार नहीं थे. लोग मुआवजे की मांग करने लगे. जिसके बाद इसकी सूचना चौसा सीओ बृजबिहारी कुमार और बनारपुर मुखिया को दी गई. जिसके बाद समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया गया. मौके पर पहुंची राजपुर थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
"सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. लोगों के हंगामा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कर दिया है. वहीं घटना की जांच की जा रही है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी." -बृजबिहारी कुमार, चौसा सीओ