ETV Bharat / state

नीतीश से संभल नहीं रहा बिहार, जल्द दें CM पद से इस्तीफा: अश्विनी चौबे

बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बक्सर सांसद और केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से बिहार नहीं सम्भल रहा है, उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.

अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री
अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 6:53 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 11:55 AM IST

बक्सरः एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister Ashwini Kumar Choubey) बिहार में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे और उनसे इस्तीफे की मांगा की. उन्होंने कहा कि वो लोगों की मौत पर भी पत्रकारों के सामने ठहाके लगाने वाले मुख्यमंत्री हो गए हैं. उनका विवेक शून्य हो गया है. इसलिए नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से मछुआरों की गुहार- 'दूसरे प्रदेश से आकर लोग पकड़ते हैं मछली.. लेकिन हमें ही इजाजत नहीं'

जंगल राज के चपेट में है पूरा बिहारः बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार में गिरती कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में अपराध से जनता त्राहिमाम कर रही है और सूबे के मुखिया पत्रकारों के सामने ठहाके लगा रहे हैं. लोगों की मौत पर भी कोई मुख्यमंत्री ठहाका लगा रहा हो यह तो विवेक शून्यता की निशानी है. बिहार में जंगलराज का पोषक नीतीश कुमार हैं, रिमोट कंट्रोल राजद सुप्रीमों के हाथ में है. बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा डमी मुख्यमंत्री से बिहार नहीं सम्भल रहा है उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.

"केवल बेगूसराय ही नहीं भागलपुर के नाथनगर में भी एक मुस्लिम व्यवसायी की हत्या हो जाना जंगलराज का स्पष्ट उदाहरण है. बिहार का कोई ऐसा जिला नहीं है जहां हत्या, अपहरण, गैंगरेप नहीं हो रहा है. आप अपराधियों पर नकेल कसने के बजाए बेगूसराय की घटना के बाद उसी दिन पीएम का उम्मीदवार हम कैसे बने उसकी रणनीति बनवाने में लगे रहे. मैं समझता हूं कि जिस तरह से बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ीं हैं, जनता त्राहिमाम कर रही है और सूबे के मुखिया पत्रकारों के सामने ठहाके लगा रहा हैं, उनका विवेक शून्य हो गया है. नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए"- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री

जनता की राज में क्यों मर रही है जनता? : उन्होंने बेगूसराय में मंगलवार को हुए आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में तो जनता की राज है नीतीश जी,और जनता ही मर रही है. जिस प्रकार से बेगूसराय में 30 किलोमीटर के इलाके में लोगों पर गोलीबारी हुई, उस मामले में मुख्यमंत्री अपना दोष जनता पर मढ़कर उसे जातियों में बांट रहे हैं. अपराधियों का भी बिहार में जातिकरण हो रहा है, ऐसा हमने कभी नहीं सुना था. आप इसे जाति का रंग देकर बच नहीं सकते हैं. सांसद अश्विनी चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार में जंगलराज को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा कि अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो जनता उन्हें उखाड़ फेंकेगी.

बक्सरः एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Union Minister Ashwini Kumar Choubey) बिहार में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर बरसे और उनसे इस्तीफे की मांगा की. उन्होंने कहा कि वो लोगों की मौत पर भी पत्रकारों के सामने ठहाके लगाने वाले मुख्यमंत्री हो गए हैं. उनका विवेक शून्य हो गया है. इसलिए नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.

ये भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे से मछुआरों की गुहार- 'दूसरे प्रदेश से आकर लोग पकड़ते हैं मछली.. लेकिन हमें ही इजाजत नहीं'

जंगल राज के चपेट में है पूरा बिहारः बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार में गिरती कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार में अपराध से जनता त्राहिमाम कर रही है और सूबे के मुखिया पत्रकारों के सामने ठहाके लगा रहे हैं. लोगों की मौत पर भी कोई मुख्यमंत्री ठहाका लगा रहा हो यह तो विवेक शून्यता की निशानी है. बिहार में जंगलराज का पोषक नीतीश कुमार हैं, रिमोट कंट्रोल राजद सुप्रीमों के हाथ में है. बिहार में हो रही आपराधिक घटनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा डमी मुख्यमंत्री से बिहार नहीं सम्भल रहा है उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए.

"केवल बेगूसराय ही नहीं भागलपुर के नाथनगर में भी एक मुस्लिम व्यवसायी की हत्या हो जाना जंगलराज का स्पष्ट उदाहरण है. बिहार का कोई ऐसा जिला नहीं है जहां हत्या, अपहरण, गैंगरेप नहीं हो रहा है. आप अपराधियों पर नकेल कसने के बजाए बेगूसराय की घटना के बाद उसी दिन पीएम का उम्मीदवार हम कैसे बने उसकी रणनीति बनवाने में लगे रहे. मैं समझता हूं कि जिस तरह से बिहार में अपराधिक घटनाएं बढ़ीं हैं, जनता त्राहिमाम कर रही है और सूबे के मुखिया पत्रकारों के सामने ठहाके लगा रहा हैं, उनका विवेक शून्य हो गया है. नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए"- अश्विनी कुमार चौबे, केंद्रीय राज्य मंत्री

जनता की राज में क्यों मर रही है जनता? : उन्होंने बेगूसराय में मंगलवार को हुए आपराधिक घटनाओं को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में तो जनता की राज है नीतीश जी,और जनता ही मर रही है. जिस प्रकार से बेगूसराय में 30 किलोमीटर के इलाके में लोगों पर गोलीबारी हुई, उस मामले में मुख्यमंत्री अपना दोष जनता पर मढ़कर उसे जातियों में बांट रहे हैं. अपराधियों का भी बिहार में जातिकरण हो रहा है, ऐसा हमने कभी नहीं सुना था. आप इसे जाति का रंग देकर बच नहीं सकते हैं. सांसद अश्विनी चौबे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बिहार में जंगलराज को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा कि अगर वह इस्तीफा नहीं देते हैं तो जनता उन्हें उखाड़ फेंकेगी.

Last Updated : Sep 16, 2022, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.