बक्सरः हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पुजारी पुरोहितों के लिए कल्याण बोर्ड बनाने (Welfare Board for Purohit in Haryana) की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे (Union Minister Ashwini Choubey praised CM Khattar) ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि बिहार सहित अन्य राज्यों में भी इस तरह का कदम वहां की सरकारों को उठाना चाहिए, ताकि पुजारी पुरोहितों का सम्मान मिले. हरियाणा में अब पुजारी और पुरोहितों की मिनिमम वेज निर्धारित की जाएगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री खट्टर ने उक्त घोषणा करनाल में आयोजित भगवान परशुराम महाकुंभ में की, जहां केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे.
ये भी पढ़ेंः अश्विनी चौबे बोले- 'पहले भारत उम्मीद भरी निगाहों से दुनिया की ओर देखता था, आज दुनिया हमारी ओर देख रही'
अश्विनी चौबे ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त कियाः अश्विनी चौबे ने हरियाणा के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ब्राह्मणों के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नति की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा. हरियाणा सरकार की तरह बिहार सहित अन्य राज्यों को भी इस तरह प्रयास करना चाहिए. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने अपने संबोधन में कहा कि ब्राह्मण सभी का हित सोचता है. सभी का कल्याण चाहता है. सभी के सुख की कामना करता है. ब्राह्मण जाति नहीं संस्कार है. ब्राह्मण नेचर कल्चर और फ्यूचर की रक्षा करता है.
"हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बधाई देता हूं कि आपने जो भागीरथी प्रयास किया है, आज 36 बिरादरी को आप पर गर्व है. हरियाणा एक-हरियाणवी एक का जो नारा दिया है, वह एक मिसाल बना है. यह केवल हरियाणा की सभा नहीं है, यह पूरे देश की सभा है, यहां की गूंज पूरे देश में सुनाई देंगी"- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री
विश्व गुरु की भूमिका में है भारतः केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ब्राह्मणों से अपील की कि अपनी शक्ति को पहचानिए अपने सामर्थ्य को जगाइए, ब्राह्मण जब-जब जागता है देश आगे बढ़ता है. भगवान परशुराम के लिए केंद्र व हरियाणा राज्य की सरकार ने जो कार्य किया है. वह अभूतपूर्व है. केंद्र सरकार की प्रसाद योजना के तहत अरुणाचल प्रदेश में परशुराम कुंड का काम चल रहा है. इसी साल देश के लोकप्रिय गृह मंत्री अमित शाह ने अरुणाचल प्रदेश के लोहित जिले के परशुराम कुंड पर भगवान परशुराम की 51 फीट की कांस्य प्रतिमा का शिलान्यास किया है. आज भारत विश्व गुरु की भूमिका की ओर अग्रसर है. पूरी दुनिया भारत की ओर देख रही है.