ETV Bharat / state

करप्शन को लेकर अश्विनी चौबे का CM नीतीश पर हमला, कहा- भ्रष्टाचारियों को बचाने वाले सभी जेल जाएंगे - Ashwini Choubey attacks CM Nitish Kumar

बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. उसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों का साथ दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 11:09 AM IST

बक्सर: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होकर सीएम नीतीश कुमार ने जब से महागठबंधन के साथ सरकार बनाई है, तब से भाजपा और जदयू नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन और उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों का साथ देने में लगे हैं. इसलिए भ्रष्टाचारी और उनको बचाने वाले सभी को जेल जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- बक्सर में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए अश्विनी चौबे, बोले- 'विश्वामित्र की नगरी का सेवक हूं'

सीएम नीतीश और लालू पर साधा निशाना: सांसद अश्विनी चौबे अपने लोकसभा क्षेत्र बक्सर में पहुंचे (Union MInister Ashiwani Chaubey In Buxar) थे. यहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि राज्य की सरकार ने एनडीए से नाता तोड़कर भ्रष्टाचारी लोगों के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाये हुए हैं. उन भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर सीएम नीतीश कुमार उनलोगों को और प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसलिए इन सबों का खात्मा निश्चित होकर रहेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों का जगह जनता के बीच में नहीं उनके लिए तो जेल ही प्रयाप्त है. इनके जैसे भ्रष्टाचारी लोग जेल में ही सड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि जनता के चीजों को जनता के उपर जो खर्च करने वाले पैसे पर जिसने भी अपनी गाढ़ी कमाई का जरिया बनाया है उनलोगों को छूट नहीं दिया जा सकता. यहां पर आये स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे क्षेत्र अहिरौली (सरस्वती विद्या मंदिर के निकट) बक्सर में श्री राम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम (बक्सर) द्वारा प्रस्तावित सनातन-संस्कृति समागम में आये थे. इसके बाद श्री वामनेश्वर श्रीराम कर्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महाकुंभ व अंतरराष्ट्रीय संत समागम के लिए भूमि पूजन और ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेने यहां आये थे.

'जनता के चीजों को जनता के उपर जो खर्च करने वाले पैसे पर जिसने भी अपनी गाढ़ी कमाई का जरिया बनाया है उनलोगों को छूट नहीं दिया जा सकता. ऐसे लोगों का जगह जनता के बीच में नहीं उनके लिए तो जेल ही प्रयाप्त है. इनके जैसे भ्रष्टाचारी लोग जेल में ही सड़ेंगे.'- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें: आज सोनिया से मिलेंगे लालू और नीतीश, 2024 चुनाव के लिए विपक्षी एकता पर होगी चर्चा


बक्सर: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) से अलग होकर सीएम नीतीश कुमार ने जब से महागठबंधन के साथ सरकार बनाई है, तब से भाजपा और जदयू नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. इस बीच केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन और उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्टाचारियों का साथ देने में लगे हैं. इसलिए भ्रष्टाचारी और उनको बचाने वाले सभी को जेल जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- बक्सर में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल हुए अश्विनी चौबे, बोले- 'विश्वामित्र की नगरी का सेवक हूं'

सीएम नीतीश और लालू पर साधा निशाना: सांसद अश्विनी चौबे अपने लोकसभा क्षेत्र बक्सर में पहुंचे (Union MInister Ashiwani Chaubey In Buxar) थे. यहां उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि राज्य की सरकार ने एनडीए से नाता तोड़कर भ्रष्टाचारी लोगों के साथ मिलकर महागठबंधन की सरकार बनाये हुए हैं. उन भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर सीएम नीतीश कुमार उनलोगों को और प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसलिए इन सबों का खात्मा निश्चित होकर रहेगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों का जगह जनता के बीच में नहीं उनके लिए तो जेल ही प्रयाप्त है. इनके जैसे भ्रष्टाचारी लोग जेल में ही सड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि जनता के चीजों को जनता के उपर जो खर्च करने वाले पैसे पर जिसने भी अपनी गाढ़ी कमाई का जरिया बनाया है उनलोगों को छूट नहीं दिया जा सकता. यहां पर आये स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे क्षेत्र अहिरौली (सरस्वती विद्या मंदिर के निकट) बक्सर में श्री राम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम (बक्सर) द्वारा प्रस्तावित सनातन-संस्कृति समागम में आये थे. इसके बाद श्री वामनेश्वर श्रीराम कर्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महाकुंभ व अंतरराष्ट्रीय संत समागम के लिए भूमि पूजन और ध्वजारोहण कार्यक्रम में भाग लेने यहां आये थे.

'जनता के चीजों को जनता के उपर जो खर्च करने वाले पैसे पर जिसने भी अपनी गाढ़ी कमाई का जरिया बनाया है उनलोगों को छूट नहीं दिया जा सकता. ऐसे लोगों का जगह जनता के बीच में नहीं उनके लिए तो जेल ही प्रयाप्त है. इनके जैसे भ्रष्टाचारी लोग जेल में ही सड़ेंगे.'- अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री

ये भी पढ़ें: आज सोनिया से मिलेंगे लालू और नीतीश, 2024 चुनाव के लिए विपक्षी एकता पर होगी चर्चा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.