ETV Bharat / state

बक्सर : अलग-अलग इलाकों में 2 महिलाओं की मौत, एक ने की आत्महत्या तो दूसरी की नृशंस हत्या - तियरा गांव

जिले में गुरुवार को 2 अलग-अलग थाना क्षेत्र में 2 महिलाओं की मौत हो गई. पहली घटना में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. वहीं, दूसरी घटना में युवती ने आत्महत्या कर ली.

बक्सर
बक्सर
author img

By

Published : May 21, 2020, 11:28 PM IST

बक्सर: जिले में गुरुवार को दो महिलाओं की जान चली गई. पहली घटना में परिजनों ने महिला का सिर सिलवट से कुचलकर नृशंस हत्या की है. वहीं, दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा की है, जहां एक युवती की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की बात सामने आई है.

पति पर हत्या का आरोप

राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव में एक पति राम सिंह उर्फ डब्लू राय ने बड़ी ही बेरहमी से पीट-पीटकर पत्नी माया देवी की हत्या कर दी. हत्या के पीछे मामूली घरेलू विवाद का होना बताया जा रहा है. इस घटना की जानकारी तब मिली जब महिला का पुत्र बाहर से घर आया तो देखा कि मां का शरीर खून से लथपथ पड़ा है. बच्चे ने शव को देखते ही चीखते-चिल्लाते हुए आस-पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी.

महिला ने थाने में की थी शिकायत

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. महिला के दो बच्चे हैं. एक बच्चा दिल्ली में रहकर नौकरी करता है. वहीं, दूसरा बच्चा गांव में ही रहता है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले महिला ने थाने में आवेदन दिया था. महिला ने आवेदन में बताया था कि भूमि बंटवारे को लेकर विवाद था.

युवती ने की आत्महत्या

दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा की है, जहां एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना उस वक्त सामने आई जब किशोरी की मां घर में पहुंची. जैसे ही उसने दरवाजा खोला सामने उसकी बेटी की लाश छत के कुंडे से लटकती मिली. किशोरी ने अपने दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगाई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है. वैसे पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

बक्सर: जिले में गुरुवार को दो महिलाओं की जान चली गई. पहली घटना में परिजनों ने महिला का सिर सिलवट से कुचलकर नृशंस हत्या की है. वहीं, दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा की है, जहां एक युवती की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की बात सामने आई है.

पति पर हत्या का आरोप

राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव में एक पति राम सिंह उर्फ डब्लू राय ने बड़ी ही बेरहमी से पीट-पीटकर पत्नी माया देवी की हत्या कर दी. हत्या के पीछे मामूली घरेलू विवाद का होना बताया जा रहा है. इस घटना की जानकारी तब मिली जब महिला का पुत्र बाहर से घर आया तो देखा कि मां का शरीर खून से लथपथ पड़ा है. बच्चे ने शव को देखते ही चीखते-चिल्लाते हुए आस-पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी.

महिला ने थाने में की थी शिकायत

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. महिला के दो बच्चे हैं. एक बच्चा दिल्ली में रहकर नौकरी करता है. वहीं, दूसरा बच्चा गांव में ही रहता है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले महिला ने थाने में आवेदन दिया था. महिला ने आवेदन में बताया था कि भूमि बंटवारे को लेकर विवाद था.

युवती ने की आत्महत्या

दूसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के कोइरपुरवा की है, जहां एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना उस वक्त सामने आई जब किशोरी की मां घर में पहुंची. जैसे ही उसने दरवाजा खोला सामने उसकी बेटी की लाश छत के कुंडे से लटकती मिली. किशोरी ने अपने दुपट्टे से फंदा बनाकर फांसी लगाई थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत होता है. वैसे पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.