बक्सर: बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए बक्सर में शनिवार से दो दिवसीय नियोजन मेले का शुभारंभ हुआ. लेकिन खास बात यह रही कि इस मेले में कुर्सियां खाली पड़ी रहीं, यहां अभ्यथियों की संख्या बहुत कम थी. इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे और बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा पहुंचे.
अधिकांश स्टाल दिखे खाली
दरअसल, शनिवार को बक्सर आईटीआई मैदान में दो दिवसीय नियोजन मेला का उद्घाटन हुआ. इस समारोह में केंद्रीय मंत्री और बक्सर के सांसद अश्विनी कुमार चौबे तथा बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार दोनों पहुंचे. मंत्रियों का कार्यक्रम तो हुआ लेकिन अभ्यर्थियों की संख्या बहुत ही कम थी. इस दौरान अधिकांश स्टाल खाली ही दिखे.
'मीडिया के माध्यम से प्रचार हो जाएगा'- मंत्री
यही नहीं सभा में लोगों के लिए लगाई गई कुर्सियां भी खाली ही रहीं. बेरोजगारी के इस आलम में अभ्यर्थियों का कार्यक्रम में न पहुंचना कहीं न कहीं प्रचार प्रसार की कमी को दर्शाता है. वहीं इस बाबत जब मंत्री जी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आज पहला दिन है और अब मीडिया के माध्यम से प्रचार हो जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दूसरे दिन भारी संख्या में लोग मेले में शामिल होंगे.