बक्सरः बिहार के बक्सर जिले के डुमराव अनुमंडल की नावानगर पुलिस ने शराब व हथियारों की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया (Three criminals arrested in Buxar ) है, जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा. उनके पास से एक कट्टा, एक गोली, एक पाउच शराब तथा एक बाइक बरामद की है. पुलिस को यह सफलता रविवार की रात नावानगर थाना क्षेत्र के बड़की भरौली मोड़ के पास से मिली है.
इसे भी पढ़ेंः Buxar News: बक्सर में भारी मात्रा में शराब के साथ हथियार बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
आपराधिक इतिहास रहा हैः गिरफ्तार तस्करों में कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिया निवासी मो. रियाज अंसारी उर्फ लाखन अंसारी, नवाडीह गांव का मुकेश सिंह यादव और विजय यादव शामिल है. जबकि फरार तस्कर की पहचान नवाडीह के ही शशिकांत यादव के रूप में हुई है. बता दें कि शशिकांत तस्करी के अलावे लूट मामले में भी वांछित है. जबकि रियाज उर्फ लाखन पर मुरार थाने में आर्म्स ऐक्ट का मामला दर्ज है. वहीं मुकेश व विजय शराब तस्करी के आरोप में कई बार जेल जा चुका है. हाल ही में विजय जेल से बाहर आया था.
पुलिस को थी इनकी तलाशः जानकारों की मानें तो सभी शराब व मादक पदार्थों के अलावे हथियार की तस्करी भी करते हैं. इनकी गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी उपलब्धि मान रही है. वही इनके स्वीकारोक्ति बयान के बाद पुलिस इनके नेटवर्क को खंगालने में जुट गई है. पुलिस के अनुसार इनसे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारी हासिल हुई है. फरार शशिकांत यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी हो रही है. हालांकि अधिकारी अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.