बक्सर: बिहार बक्सर में ट्रेन हादसा (Goods Train Accident in Buxar) हुआ है. पटना की ओर जा रही (एनएमजी) मालगाड़ी ट्रेन के तीन डिब्बे बेपटरी हो गए हैं. मालगाड़ी मुगलसराय से पटना की ओर जा रही थी. घटना के बाद से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. यह डुमराव स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रोसिंग के पास की घटना है. ट्रेन के इस हादसे की वजह से डाउन लाइन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. आरपीएफ पोस्ट के एसआई बिजेंद्र कुमार ने घटना की पुष्टि की है.
पढ़ें-Samastipur News: समस्तीपुर में बेपटरी हुई ट्रेन, अधिकारियों में मचा हड़कंप, जांच का निर्देश
अधिकारियों में मचा हड़कंप: घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी डुमराव स्टेशन पर जांच के लिए पहुंच गए हैं. हादसा सुबह 11.45 के करीब घटित हुआ है. सुबह पटरी के ट्रैक से उतरने के बाद बहुत तेज आवाज हुई, जिससे आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और रेलवे के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रेन पटरी से कैसे उतरी, इसकी वजह अभी सामने नहीं आ पाई है. रेलवे टीम की जांच के बाद ही इस हादसे के पीछे की वजह का खुलासा हो पाएगा.
कई ट्रेनों का परिचालन बाधित: ट्रेन के इस तरह से बेपटरी होने से डाउन लाइन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. कई ट्रेनों को जगह-जगह पर खड़ा कराया गया है. इसके साथ ही ट्रेन के आउटर पर ऐसे बेपटरी होने से सड़क मार्ग भी जाम हो गया है. डुमराव से भोजपुरी की ओर जाने वाला रास्ता भी फिलहाल बाधित है. ट्रेन के पहिये पूरी तरह से पटरी से उतरकर गिट्टी में जा फसे हैं. हालांकि किसी भी तरह के जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा है.