ETV Bharat / state

बक्सर शिक्षक हत्याकांड: पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, जमीन विवाद में हुई थी हत्या - three accused arrested in teacher murder case

बक्सर में शिक्षक की हत्या (murder of teacher in Buxar) मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इस हत्याकांड में 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

बक्सर में हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
बक्सर में हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 20, 2022, 4:01 PM IST

बक्सर: बिहार के बक्सर में शिक्षक हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Three Accused Arrested in Teacher Murder Case) गया है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने बीत रात छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस हत्याकांड में 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जिनमें बसपा नेता स्वर्गीय खूंटी यादव के पुत्र संग्राम यादव भी शामिल है. एसपी नीरज कुमार सिंह के अनुसार शिक्षक की हत्या का मामला जमीन विवाद से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें: बक्सर में बेलगाम हुए अपराधी, बीच सड़क पर शिक्षक को मारी गोली

रात भर चली छापेमारी: पुलिस ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रात भर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है. बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी शिक्षक सरोज कुमार सिंह की मंगलवार सुबह तकरीबन 9.30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह स्कूल पढ़ाने के लिए जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद से पुलिस पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दवाब था.

एसआईटी का गठन: दिनदहाड़े इस तरह से हत्या होने के बाद पुलिस पर भी सवाल उठा रहे थे. जिसके बाद जिले के एसपी नीरज कुमार सिंह (SP Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हुकहा गांव निवासी हलचल यादव और उसके पिता शालिक राम यादव शामिल है. इसके अलावा जगदीशपुर गांव से मुन्ना यादव पिता किशुन यादव को हिरासत में लिया गया है.

11 लोगों पर हत्या के आरोप: मृतक के परिजनों ने मुफस्सिल थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इनमें से तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि अभी भी आठ अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. इनमें लालगंज निवासी स्वर्गीय खूंटी यादव के पुत्र संग्राम यादव, करहंसी निवासी बटेश्वर यादव, जगदीशपुर निवासी पीतांबर यादव, डुमरांव निवासी उमाशंकर यादव के साथ चार अन्य अज्ञात लोगों शामिल है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें: पटना के नौबतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारों को तलाश रही पुलिस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


बक्सर: बिहार के बक्सर में शिक्षक हत्याकांड मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया (Three Accused Arrested in Teacher Murder Case) गया है. मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने बीत रात छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस हत्याकांड में 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जिनमें बसपा नेता स्वर्गीय खूंटी यादव के पुत्र संग्राम यादव भी शामिल है. एसपी नीरज कुमार सिंह के अनुसार शिक्षक की हत्या का मामला जमीन विवाद से जुड़ा है.

यह भी पढ़ें: बक्सर में बेलगाम हुए अपराधी, बीच सड़क पर शिक्षक को मारी गोली

रात भर चली छापेमारी: पुलिस ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रात भर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है. बता दें कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी शिक्षक सरोज कुमार सिंह की मंगलवार सुबह तकरीबन 9.30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह स्कूल पढ़ाने के लिए जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद से पुलिस पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए दवाब था.

एसआईटी का गठन: दिनदहाड़े इस तरह से हत्या होने के बाद पुलिस पर भी सवाल उठा रहे थे. जिसके बाद जिले के एसपी नीरज कुमार सिंह (SP Neeraj Kumar Singh) के निर्देश पर मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हुकहा गांव निवासी हलचल यादव और उसके पिता शालिक राम यादव शामिल है. इसके अलावा जगदीशपुर गांव से मुन्ना यादव पिता किशुन यादव को हिरासत में लिया गया है.

11 लोगों पर हत्या के आरोप: मृतक के परिजनों ने मुफस्सिल थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें 11 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. इनमें से तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जबकि अभी भी आठ अभियुक्त पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं. इनमें लालगंज निवासी स्वर्गीय खूंटी यादव के पुत्र संग्राम यादव, करहंसी निवासी बटेश्वर यादव, जगदीशपुर निवासी पीतांबर यादव, डुमरांव निवासी उमाशंकर यादव के साथ चार अन्य अज्ञात लोगों शामिल है. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़ें: पटना के नौबतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारों को तलाश रही पुलिस

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.