ETV Bharat / state

LJP और JDU में बढ़ी तल्खी, तेज हुआ हमला, लगी आरोपों की झड़ी

एनडीए के सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी एवं जदयू के नेताओं के बीच जबरदस्त जुबानी जंग चल रही है. दोनों दलों के नेता एक दूसरे पर करारा प्रहार कर रहे हैं. कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

ljp-and-jdu
ljp-and-jdu
author img

By

Published : Sep 14, 2021, 12:24 PM IST

बक्सर: एनडीए (NDA) के सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से लेकर, जदयू (JDU) और लोजपा (LJP) के नेता बिहार में अपनी जमीन तलाशने के लिए अलग-अलग नामों से यात्राएं कर रहे हैं. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) पहले ही अपने सहयोगियों पर लोजपा का थीम चुराने का आरोप लगा चुके हैं. वहीं, केंद्रीय इस्पात मंत्री और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) के आभार यात्रा पर लोजपा के नेताओ ने जोरदार हमला बोला.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने LJP MP प्रिंस राज पर दर्ज की रेप की FIR, चिराग का भी नाम शामिल

लोजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि आभार यात्रा के बहाने आरसीपी टैक्स वसूलने के लिये केंद्रीय इस्पात मंत्री बिहार दौरे पर हैं. लोजपा नेताओ के इस व्यंग पर पलटवार करते हुए जदयू के नेताओ कहा कि लोजपा के नेता अपनी औकात में रहें. रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को चुनाव लड़ने के लिए हमारे नेता ने ही 1000 रुपये का चंदा दिया था. केंद्र में मंत्री बनते ही नौकरी के नाम पर उगाही कर लिए अरबों की संपत्ति बनायी.

देखें रिपोर्ट

12 सितम्बर को आभार यात्रा पर बक्सर पहुंचे जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह पर लोजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि आभार यात्रा के बहाने केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह अधिकारियों एवं व्यवसायियों से आरसीपी टैक्स की वसूली करने निकले हैं.

ये भी पढ़ें: विरासत की सियासत बनी चिराग के लिए चुनौती, गठबंधन पर कन्‍फ्यूजन के कारण अधर में राजनीतिक भविष्य

देश के प्रत्येक नागरिक को इस बात की जानकारी है कि आरसीपी सिंह नेता नहीं, नौकरशाह रह चुके हैं. नीतीश कुमार से राजनीति की ट्रेनिंग लेकर अपना टैक्स वसूल रहे हैं. यही स्थिति रही तो 2024 के लोकसभा एवं 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू खाता भी नहीं खोल पाएगी.

लोजपा के लिए तो एनडीए और महागठबंधन दोनों के दरवाजे खुले हैं. जब हमारे नेता रामविलास पासवान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के साथ राजनीति करने से परहेज नहीं किया तो उनके पुत्र चिराग पासवान को भी कोई परहेज नहीं है. चुनाव के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बात का स्वतः खुलासा कर देंगे कि हम किस गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: LJP की बैठक में नीतीश के खिलाफ निंदा प्रस्ताव, चिराग की मौजूदगी में लगे मुर्दाबाद के नारे

लोजपा नेताओं के हमले के बाद जदयू ने जवाबी हमला किया है. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि लोजपा नेता अपनी औकात में रहें. चिराग पासवान जब राजनीति का ककहरा भी जानते थे तब हमारे नेता ने टिकट देने के साथ ही चुनाव लड़ने के लिए रामविलास पासवान को 1 हजार रुपया चंदा दिया था.

आज ये लोग अपनी औकात भूल रहे हैं. पूरे देश के लोग इस बात को जानते है कि लोजपा के जनक रामविलास पासवान ने केंद्रीय रेल एवं संचार मंत्री रहते हुए कैसे लोगों को नौकरी देने के नाम पर अरबों रुपये की संपत्ति बनायी. आज जांच होनी शुरू हो जाये तो कई लोगों को जेल जाना पड़ेगा. जो खुद जनता से टैक्स वसूला हो उसे दूसरे पर टिप्पणी करने का किसने अधिकार दे दिया.


ये भी पढ़ें: BJP नेता नीरज बबलू का बड़ा बयान, 'चिराग एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे'

गौरतलब है कि जदयू एवं लोजपा के बीच जारी जुबानी जंग पर बीजेपी के नेताओं ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है. हालांकि महागठबंधन के साथ जाने का संकेत देकर लोजपा के नेताओ ने बीजेपी को परेशानी में डाल दिया है. यही कारण है कि लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के कार्यक्रम से जदयू नेताओं ने दूरी रखी जबकि बीजेपी के नेता बढ़-चढ़कर शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: 'CM ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देकर किया शिष्टाचार का पालन, तेजस्वी न दें नसीहत'

बक्सर: एनडीए (NDA) के सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से लेकर, जदयू (JDU) और लोजपा (LJP) के नेता बिहार में अपनी जमीन तलाशने के लिए अलग-अलग नामों से यात्राएं कर रहे हैं. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) पहले ही अपने सहयोगियों पर लोजपा का थीम चुराने का आरोप लगा चुके हैं. वहीं, केंद्रीय इस्पात मंत्री और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) के आभार यात्रा पर लोजपा के नेताओ ने जोरदार हमला बोला.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने LJP MP प्रिंस राज पर दर्ज की रेप की FIR, चिराग का भी नाम शामिल

लोजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि आभार यात्रा के बहाने आरसीपी टैक्स वसूलने के लिये केंद्रीय इस्पात मंत्री बिहार दौरे पर हैं. लोजपा नेताओ के इस व्यंग पर पलटवार करते हुए जदयू के नेताओ कहा कि लोजपा के नेता अपनी औकात में रहें. रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को चुनाव लड़ने के लिए हमारे नेता ने ही 1000 रुपये का चंदा दिया था. केंद्र में मंत्री बनते ही नौकरी के नाम पर उगाही कर लिए अरबों की संपत्ति बनायी.

देखें रिपोर्ट

12 सितम्बर को आभार यात्रा पर बक्सर पहुंचे जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह पर लोजपा के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि आभार यात्रा के बहाने केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह अधिकारियों एवं व्यवसायियों से आरसीपी टैक्स की वसूली करने निकले हैं.

ये भी पढ़ें: विरासत की सियासत बनी चिराग के लिए चुनौती, गठबंधन पर कन्‍फ्यूजन के कारण अधर में राजनीतिक भविष्य

देश के प्रत्येक नागरिक को इस बात की जानकारी है कि आरसीपी सिंह नेता नहीं, नौकरशाह रह चुके हैं. नीतीश कुमार से राजनीति की ट्रेनिंग लेकर अपना टैक्स वसूल रहे हैं. यही स्थिति रही तो 2024 के लोकसभा एवं 2025 के विधानसभा चुनाव में जदयू खाता भी नहीं खोल पाएगी.

लोजपा के लिए तो एनडीए और महागठबंधन दोनों के दरवाजे खुले हैं. जब हमारे नेता रामविलास पासवान ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के साथ राजनीति करने से परहेज नहीं किया तो उनके पुत्र चिराग पासवान को भी कोई परहेज नहीं है. चुनाव के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इस बात का स्वतः खुलासा कर देंगे कि हम किस गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: LJP की बैठक में नीतीश के खिलाफ निंदा प्रस्ताव, चिराग की मौजूदगी में लगे मुर्दाबाद के नारे

लोजपा नेताओं के हमले के बाद जदयू ने जवाबी हमला किया है. जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि लोजपा नेता अपनी औकात में रहें. चिराग पासवान जब राजनीति का ककहरा भी जानते थे तब हमारे नेता ने टिकट देने के साथ ही चुनाव लड़ने के लिए रामविलास पासवान को 1 हजार रुपया चंदा दिया था.

आज ये लोग अपनी औकात भूल रहे हैं. पूरे देश के लोग इस बात को जानते है कि लोजपा के जनक रामविलास पासवान ने केंद्रीय रेल एवं संचार मंत्री रहते हुए कैसे लोगों को नौकरी देने के नाम पर अरबों रुपये की संपत्ति बनायी. आज जांच होनी शुरू हो जाये तो कई लोगों को जेल जाना पड़ेगा. जो खुद जनता से टैक्स वसूला हो उसे दूसरे पर टिप्पणी करने का किसने अधिकार दे दिया.


ये भी पढ़ें: BJP नेता नीरज बबलू का बड़ा बयान, 'चिराग एनडीए का हिस्सा हैं और आगे भी रहेंगे'

गौरतलब है कि जदयू एवं लोजपा के बीच जारी जुबानी जंग पर बीजेपी के नेताओं ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है. हालांकि महागठबंधन के साथ जाने का संकेत देकर लोजपा के नेताओ ने बीजेपी को परेशानी में डाल दिया है. यही कारण है कि लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान की पुण्यतिथि के कार्यक्रम से जदयू नेताओं ने दूरी रखी जबकि बीजेपी के नेता बढ़-चढ़कर शामिल हुए.

ये भी पढ़ें: 'CM ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देकर किया शिष्टाचार का पालन, तेजस्वी न दें नसीहत'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.