बक्सर: लॉकडाउन के बाद से अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती दिखाई दे रही है. सभी कार्यालय, दुकान, बाजार खुलने से जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. हालांकि अभी भी कोरोना पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा मास्क पहनो अभियान भी चलाया जा रहा है.
एक भी व्यक्ति की कोरोना या भूख से नहीं हुई मौत
प्रशासन का कहना है कि वैश्विक महामारी के दस्तक देने से पहले ही तैयार किया गया मास्टर प्लान काफी कारगर साबित हुआ है. यहीं कारण था कि बहुत से कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. हालांकि ऑनलॉक के बाद अभी भी जिले में एक्टिव केसों की संख्या 71 है.
क्या कहते हैं पुलिस कप्तान?
लॉकडाउन के दौरान थानेदार की भूमिका में सड़कों पर नजर आने वाले बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि इस दौरान हम वैसे दुश्मन से लड़ रहे थे, जो दिखाई ही नहीं दे रहा था और न ही कभी इस तरह के चुनौतियों से हम लोगों का सामना हुआ था. उसके बाद भी बक्सर वासियों के सहयोग एवं पत्रकारों की अहम भूमिका से हम इस बीमारी पर विजय पा सके.