ETV Bharat / state

बक्सर: अनलॉक-1 में पटरी पर लौटने लगी है जिंदगी, SP ने कहा- मास्क पहनना न भूलें - status becomes normal after lockdown in buxar

अनलॉक-1 में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य दिख रही है. पुलिस कप्तान ने कोरोना को लेकर कहा कि इस तरह के दुश्मन से पहले कभी सामना नहीं हुआ था. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लोगों का काफी सहयोग मिला.

बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा.
बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा.
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 9:05 PM IST

बक्सर: लॉकडाउन के बाद से अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती दिखाई दे रही है. सभी कार्यालय, दुकान, बाजार खुलने से जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. हालांकि अभी भी कोरोना पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा मास्क पहनो अभियान भी चलाया जा रहा है.

बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा.
बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा.
पुलिस निभा रही है अहम भूमिकालॉकडाउन के दौरान बक्सर पुलिस की भूमिका काफी सराहनीय रही है. बक्सर एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने लॉकडाउन के कारण जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में फंसी कुमुद देवी को कैंसर की दवा मंगाकर उनका जीवन बचाया. वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव की रहने वाली 14 वर्षीय कुसुम कुमारी के परिजनों की गुहार पर बक्सर एसपी ने बनारस से दवा मंगाकर उसकी जिंदगी बचाई. साथ ही जिलों के सभी थाना क्षेत्र में फुटपाथ पर रहने वाले एवं जरूरतमंदों के बीच 2 महीने तक भोजन का पैकेट वितरण कर पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध को मजबूत किया है.पुलिस ने कसा अपराधियों पर शिकंजालॉकडाउन के बीच वाहन जांच के दौरान पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वाले हजारो लोगों से 46 लाख से अधिक की राशि जुर्माना के तौर पर वसूला है. साथ ही विधि-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश में लगे 2 दर्जन से अधिक मोस्टवांटेड अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है.

एक भी व्यक्ति की कोरोना या भूख से नहीं हुई मौत

प्रशासन का कहना है कि वैश्विक महामारी के दस्तक देने से पहले ही तैयार किया गया मास्टर प्लान काफी कारगर साबित हुआ है. यहीं कारण था कि बहुत से कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. हालांकि ऑनलॉक के बाद अभी भी जिले में एक्टिव केसों की संख्या 71 है.

क्या कहते हैं पुलिस कप्तान?
लॉकडाउन के दौरान थानेदार की भूमिका में सड़कों पर नजर आने वाले बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि इस दौरान हम वैसे दुश्मन से लड़ रहे थे, जो दिखाई ही नहीं दे रहा था और न ही कभी इस तरह के चुनौतियों से हम लोगों का सामना हुआ था. उसके बाद भी बक्सर वासियों के सहयोग एवं पत्रकारों की अहम भूमिका से हम इस बीमारी पर विजय पा सके.

बक्सर: लॉकडाउन के बाद से अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होती दिखाई दे रही है. सभी कार्यालय, दुकान, बाजार खुलने से जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. हालांकि अभी भी कोरोना पॉजिटिव केस तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा मास्क पहनो अभियान भी चलाया जा रहा है.

बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा.
बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा.
पुलिस निभा रही है अहम भूमिकालॉकडाउन के दौरान बक्सर पुलिस की भूमिका काफी सराहनीय रही है. बक्सर एसपी के नेतृत्व में पुलिस ने लॉकडाउन के कारण जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में फंसी कुमुद देवी को कैंसर की दवा मंगाकर उनका जीवन बचाया. वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव की रहने वाली 14 वर्षीय कुसुम कुमारी के परिजनों की गुहार पर बक्सर एसपी ने बनारस से दवा मंगाकर उसकी जिंदगी बचाई. साथ ही जिलों के सभी थाना क्षेत्र में फुटपाथ पर रहने वाले एवं जरूरतमंदों के बीच 2 महीने तक भोजन का पैकेट वितरण कर पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध को मजबूत किया है.पुलिस ने कसा अपराधियों पर शिकंजालॉकडाउन के बीच वाहन जांच के दौरान पुलिस नियमों का उल्लंघन करने वाले हजारो लोगों से 46 लाख से अधिक की राशि जुर्माना के तौर पर वसूला है. साथ ही विधि-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश में लगे 2 दर्जन से अधिक मोस्टवांटेड अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया है.

एक भी व्यक्ति की कोरोना या भूख से नहीं हुई मौत

प्रशासन का कहना है कि वैश्विक महामारी के दस्तक देने से पहले ही तैयार किया गया मास्टर प्लान काफी कारगर साबित हुआ है. यहीं कारण था कि बहुत से कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं. हालांकि ऑनलॉक के बाद अभी भी जिले में एक्टिव केसों की संख्या 71 है.

क्या कहते हैं पुलिस कप्तान?
लॉकडाउन के दौरान थानेदार की भूमिका में सड़कों पर नजर आने वाले बक्सर पुलिस कप्तान उपेन्द्र नाथ वर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि इस दौरान हम वैसे दुश्मन से लड़ रहे थे, जो दिखाई ही नहीं दे रहा था और न ही कभी इस तरह के चुनौतियों से हम लोगों का सामना हुआ था. उसके बाद भी बक्सर वासियों के सहयोग एवं पत्रकारों की अहम भूमिका से हम इस बीमारी पर विजय पा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.