बक्सर: जम्मू कश्मीर में शहीद हुए बेगूसराय के पिंटू कुमार सिंह को श्रद्धाजंलि देने सत्ता का एक भी नेता या मंत्री नहीं पहुंचा. इसको लेकर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार से सवाल करते हुए पूछा है कि संकल्प रैली की सफलता ज्यादा जरूरी है या शहीद का सम्मान
रविवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे शहीद पिंटू के शव को देखने सरकार का कोई भी मंत्री या नेता नहीं गया. वहीं, एनडीए ने रविवार को ही पटना के गांधी मैदान में एनडीए की संकल्प रैली आयोजित की गई. इस रैली में पीएम मोदी समेत सीएम नीतीश कुमार और तकरीबन 40 नेता मंत्री मंच पर एक साथ दिखाई दिए. विपक्ष ने इस बात पर जमकर हल्ला बोल कर रखा है.
शहादत के नाम थी संकल्प रैली
बक्सर सदर कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी ने सीधे तौर पर कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार के तमाम मंत्री और नेता संकल्प रैली को लेकर पटना में थे. बावजूद इसके, शहीद के पार्थिव शरीर को देखने और श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचे. जबकि उसी शहीद की शहादत का नाम लेकर संकल्प रैली में अपनी पीठ थपथपाते रहे. सरकार बताये की संकल्प रैली को सफल बनाना जरूरी था या शहीद को सम्मान देना जरूरी था.
इन्होंने दिया था सम्मान
पटना एयरपोर्ट पर शहीद को कमिश्नर कमिश्नर आरएल चोंग्थू, डीएम कुमार रवी, एसएसपी गरिमा मलिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा, हम नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने शहीद जवान को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी थी. लेकिन इस मौके पर बिहार एनडीए के कोई भी नेता एयरपोर्ट नहीं पहुंचे.